MP Local Body Election: पीले चावल देकर और मेहंदी लगाकर की जा रही है मतदाताओं से वोट देने की अपील, मध्य प्रदेश में इस तरह जागरूक किए जा रहे हैं मतदाता
MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पंचायत और नगरीय चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रशासन की ओर से जनता को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह से अभियान चलाया जा रहा है.
MP Local Body Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत (Panchayat) और नगर निकाय चुनाव (Urban Body Elections) में भारी संख्या मतदान (Voting) करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. कई जिलों प्रशासन इसके लिए अनोखे तरीके अपना रहा है. प्रशासन अभियान चलाकर मतदाताओं को वोट देने के प्रति जागरूक कर रहा है. आंगनवाड़ी (Anganwadi) कार्यकर्ताओं को भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है.
उज्जैन (Ujjain) में शत प्रतिशत मतदान के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपील करवाई जा रही है. उज्जैन के अलावा देवास (Dewas) में भी कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला द्वारा शत-प्रतिशत मतदान को लेकर होर्डिंग लगवाए जा रहे हैं. इसी तरह शाजापुर (Shajapur), आगर (Agar), मंदसौर (Mandsaur), नीमच (Neemuch) में भी जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) अलग-अलग माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है. रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मुताबिक, घर-घर पीले चावल बांटे जा रहे हैं. इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मेहंदी लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की है.
'सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो'
रतलाम में घर-घर पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रण दिए गए. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर मतदान का संदेश दिया. हाथों पर मेहंदी से 'सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो', 'मतदान जरूर करें', 'मतदान आपका अधिकार है', 'मतदान शत प्रतिशत करें' जैसे स्लोगन लिखकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ें- MP Local Body Election: दिग्विजय सिंह का आरोप- 'बीजेपी ने आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को दिया टिकट'
बता दें कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा, एक जुलाई को दूसरे चरण की वोटिंग होगी और आठ जुलाई को तीसरे चरण का मतदान होगा. चुनाव नतीजे 14 और 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के परिणाम 14 जुलाई को घोषित किए जाएंगे जबकि जिला पंचायत सदस्यों का नतीजा 15 जुलाई को सामने आएगा. वहीं, नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में क्रमश: 6 जुलाई और 13 जुलाई को कराए जाएंगे. पहले चरण का परिणाम 17 जुलाई और दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को घोषित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Ujjain News: जलजमाव की परेशानी बनी नगर निगम प्रत्याशियों की मुसीबत, जनता सुना रही खरी-खोटी