(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: शहडोल में पचास हजार की रिश्वत ले रहे थे नगर परिषद के तीन कर्मचारी,लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा
ब्योहारी निवासी ठेकेदार भूपेंद्र श्रीवास्तव के साल 2017 से नगर परिषद ब्यौहारी में विभिन्न निर्माण कार्य के लाखों रुपए के बिल बकाया थे.इन बकाया बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी.
MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में रीवा की लोकायुक्त टीम ने नगर परिषद के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने रेड मारकर इन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. ये कर्मचारी पुराने बिलों को पास करवाने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे.
50 हजार की मांगी थी रिश्वत
दरअसल ब्योहारी निवासी ठेकेदार भूपेंद्र श्रीवास्तव के साल 2017 से नगर परिषद ब्यौहारी में विभिन्न निर्माण कार्य के लाखों रुपए के बिल बकाया थे.इन बकाया बिलों के भुगतान के एवज में नगर परिषद के बाबू दीपक चतुर्वेदी, सहायक राजस्व निरीक्षक व प्रभारी स्टोर कीपर हरीश नामदेव के अलावा वाहन चालक इदरीस ने भूपेंद्र श्रीवास्तव से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.
रिश्वत की रकम भी जब्त की
ठेकेदार भूपेंद्र श्रीवास्तव द्वारा इस मामले की शिकायत रीवा में पुलिस अधीक्षक,लोकायुक्त से की गई. लोकायुक्त रीवा की टीम द्वारा इस मामले की जांच में शिकायत की सत्यता पाए जाने पर योजना बनाकर छापामारी की गई.लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए नगर परिषद के तीन कर्मचारी दीपक चतुर्वेदी,हरीश नामदेव और इदरीस को रंगे हाथ पकड़ लिया, साथ ही उनके पास से रिश्वत की रकम भी जब्त कर ली गई.
ये भी पढ़ें
MP News: जबलपुर-दमोह सड़क अब होगी नेशनल हाईवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लगाई मुहर