Khargone News: डेंटल क्लीनिक चलाने के लिए 4 हजार रुपये की घूस लेता पकड़ा गया बीएमओ, लोकायुक्त पुलिस ने ऐसे दबोचा
MP News: लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि झिरन्या के बीएमओ डॉ. दीपक जायसवाल को दांतों के एक स्थानीय डॉक्टर के कर्मचारी अंकित बिरला से 4 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया.
![Khargone News: डेंटल क्लीनिक चलाने के लिए 4 हजार रुपये की घूस लेता पकड़ा गया बीएमओ, लोकायुक्त पुलिस ने ऐसे दबोचा MP News Lokayukta police Caught BMO taking bribe of Rs 4000 for dental clinic in Khargone Khargone News: डेंटल क्लीनिक चलाने के लिए 4 हजार रुपये की घूस लेता पकड़ा गया बीएमओ, लोकायुक्त पुलिस ने ऐसे दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/592d1be1722ed9c3c2bf1c2221b94e9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले में एक डेंटल क्लीनिक (Dental Clinic) को चलाने की अनुमति देने के लिए विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) ने कथित तौर पर रिश्वत मांगी. लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी को पकड़ लिया. आरोप है कि बीएमओ ने दातों के डॉक्टर के कर्मचारी से 4 हजार रुपये की घूस ली थी. आरोपी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को बुधवार को रंगे हाथों पकड़ा गया.
लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि झिरन्या के बीएमओ डॉ. दीपक जायसवाल को उस वक्त जाल बिछाकर पकड़ा गया, जब वह दांतों के एक स्थानीय डॉक्टर के कर्मचारी अंकित बिरला से कथित घूस के रूप में 4 हजार रुपये ले रहे थे. अधिकारी ने बताया कि बीएमओ ने आभापुरी गांव में दांतों के डॉक्टर को उसका क्लीनिक चलाने की अनुमति के बदले कथित तौर पर घूस मांगी थी. इस मांग से तंग आकर डॉक्टर ने लोकायुक्त पुलिस को इसकी शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें- Chhindwara News : मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से पांच लड़कों ने कई दिनों तक किया रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोप में बीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर छोड़ दिया गया.
बता दें कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है. मंगलवार को इंदौर नगर निगम के उपायुक्त के निजी सहायक और नगर निगम में दरोगा पद पर तैनात अधिकारी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध शाखा ने छापेमारी की थी. इसमें अधिकारी के यहां करोड़ों रुपये के प्रॉपर्टी के कागजात और सोने-चांदी के गहने बरामद हुए. पुलिस ने एक ठेकेदार की शिकायत पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)