MP News: छिंदवाड़ा में लोकायुक्त पुलिस को बड़ी कामयाबी, कार्यपालन यंत्री को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
लोकायुक्त पुलिस ने एमपी हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री राहुल मेश्राम को 11 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया.
Chhindwara News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने एमपी हाउसिंग बोर्ड (MP Housing Board) के कार्यपालन यंत्री (Excutive Engineer ) राहुल मेश्राम को 11 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया.विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के रिश्वतखोरी में पकड़े जाने के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया.
दरअसल कार्यपालन यंत्री राहुुल मेश्राम रनिंग बिल पास कराने की एवज में रिश्वत ले रहे थे,जिन्हे रणनीति के तहत लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत के साथ उनके कार्यालय में ही पकड़ लिया.भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.
लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
लोकायुक्त एसपी संजय साहू के मुताबिक एमराल्ड सिटी के डायरेक्टर लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा हाउसिंग बोर्ड छिंदवाड़ा में टेंडर लेकर ठेकेदारी करते थे,जिनके कुछ रनिंग बिल पास नहीं किए जा रहे थे.बिल पास करने के एवज में विभाग के कार्यपालय यंत्री राहुल मेश्राम 11 हजार की रकम रिश्वत में मांग रहे थे. लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की थी.लोकायुक्त की टीम शिकायत के बाद तत्काल छिंदवाड़ा पहुंची और रणनीति के तहत रिश्वत लेते हुए कार्यपालन यंत्री को धर दबोचा.रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडे जाने के बाद राहुल मेश्राम को गिरफ्तार कर लिया गया.
चौथी बड़ी कार्रवाई
छिंदवाड़ा जिले में लोकायुक्त ने पिछले दो महिने में रिश्वतखोरी से जुड़ी चौथी कार्रवाई की है.इससे पहले एसडीएम कार्यालय जुन्नारदेव, आदिवासी आयुक्त कार्यालय में भी लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर चुकी है.
इस टीम ने की कार्रवाई
लोकायुक्त के द्वारा की गई कार्रवाई में मुख्य रूप से डीएसपी दिलीप झरबड़े,निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान,आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान,विजय बिष्ट राकेश विश्वकर्मा शामिल थे.
यह भी पढ़ें:
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मिले सिर्फ 153 नए कोरोना मामले, किसी की मौत नहीं
MPTET 2022: आज से आयोजित होगा मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट, यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस