Pasupati Nath Sawan Sawari: सावन माह (Sawan 2022) के तीसरे सोमवार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में पशुपतिनाथ भगवान की पालकी नगर भवन पर निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पालकी का जोरदार स्वागत किया. सावन के चौथे सोमवार पशुपतिनाथ की शाही सवारी निकलेगी. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल होंगे. 


मंदसौर के पशुपतिनाथ


मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ विराजित हैं, यह मंदिर भी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है. सावन माह के तीसरे सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ की पालकी नगर भ्रमण पर निकलती है, जबकि सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी निकाली जाती है. पशुपतिनाथ मंदिर समिति के प्रबंधक राहुल रुनवाल ने बताया कि सोमवार सुबह भगवान पशुपतिनाथ का विशेष पूजन अर्चन किया गया. इसके बाद भगवान की आरती हुई. इसके पश्चात भगवान पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकली. पालकी मंदिर परिसर से प्रतापगढ़ पुलिया, सदर बाजार, धान मंडी, बड़ा चौक, गणपति चौक, नयापुरा, नैना माता मंदिर, गोल चौराहा, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड, घंटाघर होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची. पालकी में प्रातः कालीन भक्त मंडल के सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ-साथ शहर भर के शिवभक्त शामिल हुए. 






भगवान शिव की सबसे विशाल प्रतिमा


मंदसौर का पशुपतिनाथ मंदिर शिव भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है. भगवान शिव की यहां विशाल प्रतिमा विराजित है. ऐसी मान्यता है कि यह प्रतिमा एक व्यक्ति को आए सपने के बाद नदी से निकाली गई थी. सावन के दौरान कई वीआईपी भी भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर आते हैं. इस बार सावन के अंतिम सोमवार शाही सवारी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आने वाले हैं. 8 अगस्त को निकलने वाली सवारी के पहले 7 अगस्त को श्रद्धालुओं द्वारा वाहन रैली निकालकर शिव भक्तों को आमंत्रण दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें


Sawan 2022: उज्जैन में महाकाल के दरबार में अगले 3 दिन तक लगा रहेगा शिव भक्तों का सैलाब, भीड़ संभालने के लिए किए गए हैं ये इंतजाम


Naga Panchami 2022: उज्‍जैन में नागचंद्रेश्वर और महाकाल के दर्शन के लिए लगेंगी दो अलग-अलग कतारें, इस जगह से होगी मंदिर में एंट्री