MP Police Recruitment To Be Done By MP Police Selection Board Now: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब पुलिस भर्ती (MP Police Bharti 2022) की कमान एमपी व्यापम (MP Vyapam) के हाथों से छिन सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police Bharti 2022) में भर्ती के लिए एमपी पुलिस सेलेक्शन बोर्ड (MP Police Selection Board) का गठन होगा, जो ये जिम्मेदारी संभालेगा. लगातार दो स्कैम होने के बाद एमपी व्यापम पर से लोगों का भरोसा खत्म होने लगा है. सरकार भी इस किरकिरी से बचने के लिए आयोग के गठन की योजना बनाकर खुद के बचाव का रास्ता तैयार कर रही है.
छिन सकती है एमपी व्यापम से ये जिम्मेदारी –
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल्दी ही होम डिपार्टमेंट की समीक्षा की और कई प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया. इसमें सबसे ऊपर था एमपी व्यापम से एमपी पुलिस भर्ती की जिम्मेदारी लेकर इसके लिए अलग बोर्ड का गठन करना.
पुलिस चयन बोर्ड की होगी स्थापना –
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुद्दे पर शिवराज सरकार ने गंभीरता से विचार करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए पुलिस चयन बोर्ड या पुलिस स्थापना बोर्ड का सृजन करने की योजना बनाई है. बता दें कि व्यापम का नाम पहले ही बदलकर कर्मचारी चयन बोर्ड कर दिया गया है.
घोटालों ने बदली तस्वीर –
एमपी व्यापम में एक के बाद एक दो घोटालों के उजागर होने के बाद से पुलिस भर्ती की जिम्मेदारी इनसे छीनकर नए बोर्ड को दिए जाने की योजना बन रही है. अभी देश के 11 राज्यों में पुलिस स्थापना बोर्ड हैं. एमपी में भी इसके बन जाने के बाद पुलिस की सारी भर्तियां इसी के अंतर्गत होंगी.
यह भी पढ़ें: