Sehore News: अक्सर हम सड़कों पर आम आदमी को साइकिल चलाकर सफर करते हुए देखते हैं, लेकिन फोर व्हीलर स्पेशल गाड़ी में सफर करने वाला वीआईपी व्यक्ति साइकिल चलाए तो चौंकना लाजमी है. बड़ी बात यह भी है कि वह व्यक्ति पूर्व कमिश्रर हो तो अपने आप में मामला बड़ा ही हो जाता है. ऐसा ही एक दृश्य रविवार को सीहोर शहर में नजर आया.


सीहोर के पूर्व कलेक्टर और भोपाल संभागीय पूर्व कमिश्रर कवींद्र कियावत राजधानी भोपाल से 40 किमी साइकिल चलाकर रविवार सुबह सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. वह अकेले ही साइकिल चलाकर आए थे. कड़ाके की सर्दी में यह कोई आसान काम नहीं था, लेकिन पूर्व कमिश्रर ने सिर्फ गणेश मंदिर पहुंचने के अपने उद्देश्य को कायम रखा.


लोग रह गए अचंभित


शासन के वीआईपी वाहन में कुछ समय पहले तक सफर करने वाले पूर्व कमिश्रर को सड़कों पर जब लोगों ने साइकिल से जाते हुए देखा तो एक पल के लिए उनकी आंख फटी की फटी रह गई. लोग यह भी नहीं समझ पाए कि आखिर ये हो क्या रहा है. बस कुछ देर के बाद यह खबर फैल गई और पूर्व कमिश्रर के इस कार्य की हर कोई सराहना करने में जुट गया.


साइकिल चलाने के हैं कई फायदे


दो और चार पहिया वाहन का चलन बढने के बाद से आम व्यक्ति की साइकिल से दूरी हो गई है. अब कम ही लोग साइकिल चलाते हुए देखने को मिलेंगे. जबकि साइकिल चलाने के दो फायदे हैं. एक तो इसे चलाने से हमारा स्वास्थ्य सही रहेगा और दूसरा दो व चार पहिया वाहन से निकलने वाले धुएं से प्रदूषित हो रहे वातावरण में सुधार होगा. आम व्यक्ति को भी यह सोचकर साइकिल चलाना चाहिए कि जब बड़े पद पर रहे अफसर साइकिल चला सकते हैं तो हम क्यों नहीं.


यह भी पढ़ें-


इस खदान से उगलेगा सोना, दो दशक से जारी है सोने की खोज


MP Congress News: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना, शिक्षा मंत्री के बयान पर भी किया ये पलटवार