Bhopal News: मध्य प्रदेश में पशुओं की देखभाल के लिए रखी जाएंगी 'पशु सखियां', इलाज में भी करेंगी सहयोग
MP News: मध्य प्रदेश में उन चार राज्यों में शामिल हैं जहां पशुओं की सेहत के पशु सखियों की नियुक्ती की गई है. आशा कार्यकर्ताओं की तर्ज पर पशु सखियां मवेशियों की देखभाल करेंगी.
Pashu Sakhi Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत चार राज्यों में अब आशा कार्यकर्ताओं (ASHA workers) की तर्ज पर पशुओं की देखभाल के लिए पशु सखियों (Pahu Sakhi) की नियुक्ति हो रही है. मध्य प्रदेश में पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) द्वारा संयुक्त प्रयास करके गांव में महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप (Women Self Help Group) बनाए जाएंगे. इन महिलाओं का मुख्य कार्य पशुओं की देखभाल (Animal Care) करना और बीमारियों की पहचान कर उनका प्राथमिक उपचार (First Aid) करना होगा. इस सरकारी पहल से पशुधन और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि की संभावना देखी जा रही है. कहा जा रहा है कि इससे शुपालन में एक नई क्रांति का सूत्रपात होगा.
किन किन राज्यों में चलेगी यह योजना
पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर मेलिया ने बताया कि चार राज्यों में पशु सखी कार्यक्रम के अंतर्गत 23 जुलाई को हेल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत कर्नाटक, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में प्रारंभिक चरण में ए-हेल्प योजना का लाभ मिलेगा. ए-हेल्प योजना समुदाय आधारित महिला कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम है, जो पशु चिकित्सकों को सहयोग करेगा और पशुधन से जुड़ी उनकी समस्याओं की सूचना का प्रसारण भी करेगा. इसके द्वारा एक स्वस्थ नेटवर्क तैयार होगा, जो किसानों और पशुपालकों के लिए बेहतर काम करने वाला है.
यह भी पढ़ें- Sehore News: सीहोर में स्वास्थ्य विभाग चला रहा है 'दस्तक अभियान', इन बच्चों को चढ़ाया गया ब्लड
राज्य आजीविका मिशन के प्रबंध संचालक ने यह कहा
भोपाल में राज्य आजीविका मिशन के प्रबंध संचालक एमएल बेलवाल ने बताया, ''करीब तीन हजार महिलाओं को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इनमें से चुनिंदा महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. ये सदस्य दूसरी महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगी. योजना जल्द ही व्यापक स्तर पर नजर आएगी.''
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri Alert: मध्य प्रदेश में 2500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकेंगे अप्लाई, जानिए डिटेल्स