MP Weather News: एमपी में बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी, कई जिलों में जमकर बरसे बादल
मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दे दी है, बारिश के आने से प्रदेश के किसानों के चेहरे पर खुशी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश भर में बारिश होने की बात कही है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ मानसून ने दस्तक दे दी है और प्रदेश के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी है. एमपी के कई जिलों में देर शाम होते ही बारिश शुरू हो जाती है, मौसम विभाग द्वारा बताया गया था कि शनिवार को 48 घंटे में कभी भी बारिश होगी. भोपाल सीहोर बुरहानपुर खंडवा विदिशा सहित कई जिलों में लगातार देर शाम होते ही बारिश होती है और इससे भीषण गर्मी से भी राहत मिली है. लोगों को बारिश से तपती गर्मी से काफी राहत मिल गई है.
मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि 19 जून रविवार और 20 जून सोमवार को बारिश होने की कई जिलो में संभावना है. इसी बीच शनिवार को जबलपुर दमोह मंडला शहडोल सीहोर गुना सागर में बारिश दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था कि बारिश 19 व 20 जून को दस्तक देगी, लेकिन इससे पहले ही बारिश ने लोगों को राहत दे दी है. मध्यप्रदेश में बारिश शुरू होते ही किसान भी खुश हैं और बारिश के बाद किसानों ने अपनी फसल की बुवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में भी बढ़ रहे कोरोना के मरीज, भोपाल-इंदौर में सबसे ज्यादा केस
मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने कहा कि अगले 24 घंटे में छिंदवाड़ा पन्ना सागर छतरपुर विदिशा सीहोर रायसेन बेतूल दतिया भिंड खड़वा बुराहनपुर मंड़ला स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. सीहोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार से हुई बारिश से राहत मिली है और इसके अलावा किसान खरीफ की बोनी के लिए खेत तैयार करने में भी जुड़ गए हैं. सीहोर जिले में जोरदार बारिश होने से कई जगह जलभराव की स्थिति भी बन गई है, हाईवे पर तेज बारिश के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई थी. वहीं बारिश के बाद जिले भर में मौसम ठंडा हो गया है, जबकि भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया है.