Indore Auto Expo: मध्य प्रदेश में सरकार की ओर से आर्थिक राजधानी इंदौर में ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. दरअसल इसका आयोजन ऑटो इंडस्ट्रीज में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए का आयोजन किया जा रहा है. यह ऑटो एक्सपो 28 अप्रैल आज से सुपर कॉरिडोर पर आयोजित होगा. प्रदेश के इस पहले ऑटो एक्सपो को ‘मध्य प्रदेश ऑटो शो 2022’ के नाम से आयोजित होगा. इस ऑटो एक्सपो का औपचारिक शुभारंभ 28 अप्रैल से होगा, वहीं उसके अगले दिन 29 अप्रैल को सीएम शिवराज सिंह चौहान इस ऑटो एक्सपो में शामिल हो सकते हैं. इस ऑटो एक्सपो में प्रदेश के साथ ही देश की कई बड़ी नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी.
देश की कई बड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सा
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगने वाले इस ऑटो एक्सपो में प्रदेश की लगभग 100 से ज्यादा कंपनियां और वहीं विदेश की 50 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा वहां पहुंचेंगे और उनका संबोधन भी होगा. वहीं इस ऑटो एक्सपो में क्रेता विक्रेताओं की मीटिंग और साथ ही अलग-अलग विष्य पर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
इंदौर में लगने वाले इस ऑटो एक्सपो के बारे में बताते हुए ध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के एमडी रोहन सक्सेना ने बताया कि मध्य प्रदेश ऑटो शो 2022 का शुभारंभ 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे से किया जाएगा, इसके बाद क्रेता और विक्रेताओं की बैठक होगी और ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा भारत के आर्थिक विकास को गति देने के विषय पर सेशन का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं शाम को इस ऑटो एक्सपो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश के IAS अफसर के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया प्रताड़ना का केस, जानें पूरा मामला