MPTET 2021-22: 5 मार्च को होगा मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट, जानें- परीक्षा शेड्यूल से लेकर केंद्र तक पूरी जानकारी
MPTET 2021-22 Exam Date: एमपीटीईटी परीक्षा की आयोजन तारीख घोषित हो गई है. यहां जानें परीक्षा की टाइमिंग से लेकर पैटर्न तक पूरी जानकारी.
MPTET Exam 2021-22 Important Information: मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test) 2021-22 की तारीख घोषित कर दी गई है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार एमपीटीईटी (MPTET) परीक्षा 05 मार्च 2022 के दिन आयोजित की जाएगी. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) ने इस बाबत नोटिस जारी करके परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दी है. इस नोटिस को देखने के लिए आप एमपीपीईबी (MP PEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – peb.mp.gov.in जानते हैं परीक्षा का शेड्यूल क्या होगा और किन शहरों में परीक्षा के आयोजन के लिए केंद्र बनाए जाएंगे.
दो पालियों में होगी परीक्षा –
एमपीपीईबी द्वारा एमपीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली की टाइमिंग है सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
पहली पाली की परीक्षा के लिए 7.30 से 8.30 रिपोर्टिंग टाइम है, जबकि दूसरी पाली के लिए 1.00 से 2.00 रिपोर्टिंग टाइम रखा गया है. निर्देश पढ़ने के लिए परीक्षा समय से दस मिनट पहले का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
इतने अंकों का होगा पेपर –
एमपीटीईटी परीक्षा 150 अंकों की होगी. इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स एमपी व्यापम या एमपी बोर्ड के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक के तौर पर नियुक्ति पाते हैं. इस प्रमाण-पत्र की वैधता सात साल होती है.
इन शहरों में होगी परीक्षा –
एमपीटीईटी परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. यहां भी क्लिक कर सकते हैं.