MPTET 2022 to begin today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में  टीचर के तौर पर नियुक्ति पाने के लिए एमपीटीईटी (MPTET) परीक्षा पास करना जरूरी होता है. ये यहां का एक बड़ा एग्जाम है जिसमें काफी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स हिस्सा लेते हैं. इसी मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test) का आयोजन आज यानी 05 मार्च से शुरू होगा. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी और एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को केंद्र पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंच जाना होगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी और इस दौरान सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. जानते हैं अन्य जरूरी गाइडलाइंस.


इतने कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा –


इस साल की एमपीटीईटी परीक्षा (MPTET Exam 2022) का आयोजन प्रदेश भर के 16 जिलों में किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब दस लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था जिसमें से नौ लाख के आवेदन स्वीकार हुए हैं.


परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 11.30 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 से 4.30 बजे की. परीक्षा की अवधि ढ़ाई घंटा है.


समय से जाएं केंद्र –


परीक्षा के लिए जाते समय ओरिजिनल फोटो आईडी जरूर ले जाएं. प्रवेश के पहले बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन होगा. यहां अंगूठे का इंप्रेशन और आधार कार्ड मिलाए जाएंगे. अगर फिंगरप्रिंट में किसी प्रकार की समस्या आती है तो कैंडिडेट्स का आयरिश वैरीफिकेशन किया जाएगा. इन सब कामों में समय लगेगा इसलिए समय से केंद्र पहुंचें.


ये भी जानें –



  • अपने साथ पानी की पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं.

  • जगह-जगह सैनिटाइजर होंगे पर आप चाहें तो छोटी सैनिटाइजर की बोतल साथ रख सकते हैं.

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और शिफ्ट के पहले व बाद में कंप्यटूर, चेयर, माउस, की बोर्ड आदि सब सैनिटाइज किए जाएंगे.

  • रफ शीट पर ही सारा काम होगा, जिसे बाद में वहीं ड्रॉप बॉक्स में डाल देना होगा.

  • परीक्षा समय से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पहुंच जाएं.

  • किसी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ न ले जाएं, यहां जैमर लगाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: यूपी, एमपी, झारखंड से लेकर बिहार तक इन राज्यों में निकली है सरकारी नौकरी, जानें क्या है लास्ट डेट 


Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, यहां जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी