Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy) के खिताबी मुकाबले में एमपी की ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया. मध्य प्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम की है. मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम ने रणजी ट्राफी के खिताबी मुकाबले में 41 बार की विजेता मुंबई (Mumbai) टीम को हराया. बीजेपी नेता ने इंदौर (Indore) के रीगल तिराहे पर आतिशबाजी कर खुशी मनाई.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश की टीम ने चार विकेट खोकर 108 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और इतिहास रच दिया, इस जीत पर इंदौरवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. रविवार रात इंदौर के रीगल तिराहे पर मध्य प्रदेश की टीम की जीत की खुशी खूब आतिशबाजी की गई. जश्न में आईडीसीए के खिलाड़ी और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मौके पर मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई.
यह भी पढ़ें- MP Local Body Election 2022: उज्जैन में 21 साल की लक्षिका डागर ने जीता पंचायत चुनाव, सबसे कम उम्र की सरपंच बनीं
कैलाश विजयवर्गीय ने यह कहा
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मध्य प्रदेश का हर खेल प्रेमी आज गौरवान्वित हो रहा है. मैच में मध्य प्रदेश के टीम द्वारा टॉप परफॉर्मेंस दिया गया. विशेषकर रजत पाटीदार, शुभम शर्मा, सारांश जैन, आदित्य श्रीवास्तव और गौरव जैन ने हर क्षेत्र बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में मुंबई जैसी खब्बू टीम को हराया, यह छोटी मोटी बात नहीं है. यह हमारे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन रहा है. खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन हमारे कोच चंद्रकांत पंडित, चयनकर्ता सोनू अमिताभ विजयवर्गीय, दूसरे कोच निलोश दादा का काम रहा है. खिलाड़ी न धूप देखते, न बरसात देखते हैं, सिर्फ क्रिकेट के लिए जिंदा हैं. आज हमने देखा है कि मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी मैच में मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया.''
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विजेता टीम इंदौर आ रही है. रणजी टीम और क्रिकेट से जुड़े सभी खेल प्रेमी एयरपोर्ट पहुंचेगे और अपने होनहार खिलाड़ियों का स्वागत सत्कार करेंगे.