MP News: फ्री दर्शन के लिए उज्जैन के भक्तों को करना होगा और इंतजार, जानें- कब से शुरू होगी यह सुविधा?
Ujjain Mahakal Mandir: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) के गर्भ गृह में चार दिन तक मुफ्त एंट्री मिलती है लेकिन स्थानीय लोग यानी उज्जैन निवासी हर दिन मुफ्त एंट्री की मांग कर रहे हैं.
MP News: धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में स्थानीय श्रद्धालुओं को निशुल्क और शीघ्र दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ेगा. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के निर्णय के बावजूद 31 जुलाई के पहले सुविधाजनक निशुल्क दर्शन की व्यवस्था बन पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है. महाकालेश्वर मंदिर में फिलहाल शीघ्र और सुविधाजनक दर्शन के लिए शुल्क लिया जाता है.
जो श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में बैरिकेड से शीघ्र दर्शन करना चाहता है उन्हें प्रति श्रद्धालु 250 रुपये की रसीद कटानी होती है. इसके अलावा जो श्रद्धालु गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करना चाहते हैं उन्हें प्रति श्रद्धालु 750 रुपये की रसीद कटवानी होती है. इस प्रकार से महाकालेश्वर मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था को लेकर शुल्क तय कर रखे हैं. शुल्क व्यवस्था का साधु-संत और पंडित-पुरोहित विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा उज्जैन के स्थानीय श्रद्धालु भी शुल्क लेकर दर्शन कराने की व्यवस्था के विरोध में है. ऐसी स्थिति में प्रबंध समिति की ओर से बीच का रास्ता निकाला गया है.
31 जुलाई तक इसलिए करना होगा इंतजार
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए यह तय किया है कि उज्जैन के स्थानीय श्रद्धालुओं को आधार कार्ड के आधार पर शीघ्र और सुविधाजनक शीघ्र दर्शन निशुल्क कराए जाएंगे. इस निर्णय के बाद अब श्रद्धालुओं को दो महीने से अधिक इंतजार करना पड़ेगा. 31 जुलाई के पहले नई व्यवस्था संभव दिखाई नहीं दे रही है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर विस्तार योजना का दूसरा चरण चल रहा है. ऐसी स्थिति में 31 जुलाई के बाद ही उज्जैन के स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क सुविधाजनक दर्शन की व्यवस्था बन पाएगी.
बिना शुल्क गर्भ गृह में इन चार दिन ही मिलता है प्रवेश
महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोग के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इसी के चलते महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन कराने को लेकर बड़ी व्यवस्था की गई है. अभी मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों को अलग से दर्शन कराया जाना मुश्किल है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को निशुल्क दर्शन के लिए गर्भ गृह में प्रवेश दिया जाता है. इसके अलावा शनिवार, रविवार, सोमवार को 750 प्रति श्रद्धालुओं की रसीद कटवाने पर ही मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-