Mahakal Lok Incom: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक उद्घाटन को एक महीना बीत गया है. इस एक महीने में महाकालेश्वर मंदिर समिति श्रद्धालुओं से होने वाली आय से मालामाल हो गई है. अब श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने के लिए और भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. 


दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का उद्घाटन किया था. इसके बाद से यहां श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में पूर्व में 20 से 25000 श्रद्धालु प्रतिदिन आते थे जबकि वीकेंड के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी होती थी. वीकेंड पर 40000 श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते थे, लेकिन महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद अब प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अतिरिक्त प्रमुख पर्व पर 2 से ढाई लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. 


मंदिर समिति हुई मालामाल
उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से मंदिर की आय में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. महाकालेश्वर मंदिर समिति को काफी लाभ पहुंच रहा है. मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से 370 कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर और भी कई नए कदम उठाए जा रहे हैं. महाकाल लोक के उद्घाटन के पहले ही यह दावा किया जा रहा था कि महाकाल लोक के निर्माण से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. इसके अलावा मंदिर की आय भी बढ़ेगी, यह दावा सटीक साबित हो रहा है.


दान पेटी लबालब, प्रसाद की बिक्री से भंडार भरा
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से दानपेटी लबालब हो गई है. इसके अलावा प्रसाद की बिक्री में भी 2 गुना बढ़ोतरी हुई है. इससे भी मंदिर मंदिर की आय बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि 2 गुना तक आय बढ़ने की पूरी संभावना है. फिलहाल मंदिर समिति आंकड़ों पर ध्यान नहीं दे रही है लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा को बढ़ाने की कोशिश जारी है. महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले दान में भी ढाई गुना की बढ़ोतरी हुई है. महाकालेश्वर मंदिर में होने वाले आय-व्यय का वार्षिक आंकड़ा 30 करोड़ से ज्यादा है. 


इन व्यापारियों को भी हुआ फायदा
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि केवल महाकालेश्वर मंदिर की आय में ही बढ़ोतरी नहीं हुई है, बल्कि महाकालेश्वर मंदिर के आसपास व्यवसाय करने वाले सभी लोगों को लाभ पहुंचा है. होटल व्यवसाय से लेकर फुल प्रसाद की बिक्री करने वाले भी लाभान्वित हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Jabalpur: हेलमेट से जुड़े नियम का पालन करवाना सरकार की ड्यूटी, हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी