Ujjain News: महाकाल के आंगन में भस्म आरती से महाशिवरात्रि पर्व की हुई शुरूआत, दर्शन के लिए भक्तों की लगी लंबी कतार
राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में अलसुबह भस्मा आरती हुई जिसमें भगवान को क्विंटलों दूध, दही, शहद, शक्कर और फलों के रस से स्नान कराया गया, जिसके बाद भव्य भस्म आरती हुई.
![Ujjain News: महाकाल के आंगन में भस्म आरती से महाशिवरात्रि पर्व की हुई शुरूआत, दर्शन के लिए भक्तों की लगी लंबी कतार MP News Mahashivratri festival started with Bhasma aarti of Mahakal in Ujjain ann Ujjain News: महाकाल के आंगन में भस्म आरती से महाशिवरात्रि पर्व की हुई शुरूआत, दर्शन के लिए भक्तों की लगी लंबी कतार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/7e65a85b1dedcaf7da9fa478e495ec17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakal Darshan Ujjain: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में अलसुबह भस्मा आरती हुई जिसमें भगवान को क्विंटलों दूध, दही, शहद, शक्कर और फलों के रस से स्नान कराया गया, जिसके बाद भव्य भस्म आरती हुई. महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु (Devotees) भगवान महाकाल की एक झलक पाने को लेकर आतुर दिखाई दिए.
भक्तों की लगी लंबी कतार
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि महोत्सव की अद्भुत छटा महाशिवरात्रि पर्व पर देखने को मिली. महाशिवरात्रि पर्व पर अलसुबह भगवान महाकाल के दरबार में भव्य भस्म आरती हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कोरोना काल का प्रभाव कम होने के साथ ही महाकालेश्वर मंदिर में शिव भक्तों का उत्साह सातवें आसमान पर दिखाई दिया. शिव भक्तों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ भस्म आरती में हिस्सा लिया. महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी ने बताया कि आज के दिन भस्म आरती में दर्शन करने मात्र से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.
इसके अलावा अकाल मृत्यु के भय से भी मुक्ति मिलती है. आज के दिन भगवान महाकाल के दरबार में देशभर के श्रद्धालु भगवान की झलक पाने के लिए कतार बद्ध होकर घंटों तक खड़े रहते हैं. भस्म आरती के बाद प्रातः कालीन आरती की गई. महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल को लगातार जल, दूध से स्नान कराया जा रहा है. यह सिलसिला दोपहर बाद तक चलेगा. महाकाल मंदिर में आई श्रद्धालु अर्चना सिंह ने बताया कि आज भगवान महाकाल के दर्शन पाकर धन्य हो गई है.
सिंहस्थ महापर्व जैसा दिखा नजारा
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आज सिंहस्थ महापर्व जैसा नजारा देखने को मिला. कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर में आज भीड़ का सैलाब दिखाई दिया. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि दोपहर तक डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर चुके थे. शाम तक यह आंकड़ा और भी ऊपर पहुंच जाएगा.
1200 पुलिसकर्मियों और अधिकारी तैनात
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 1200 कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य, बिजली सहित अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. सभी कर्मचारियों की बात की जाए तो बता दो हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)