Ujjain News: बुजुर्ग का आपत्तिजनक फोटो दिखाकर नौकरानियों ने की 4 करोड़ की वसूली, 3 गिरफ्तार
Ujjain News Today: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में पिंकी गुप्ता, रजनी पाटीदार और सज्जन भाई बैरागी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से नकदी और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं.
Ujjain News: उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं ने ब्लैकमेल कर 45 लाख की नकदी और 55 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण हड़प लिए. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है और 45 लाख रुपये की नकदी और आभूषण बरामद कर लिए हैं.
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अलग धाम में रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से रिपोर्ट लिखवाई गई थी कि उसके पिता को घर में काम करने वाली नौकरानी 2 साल से ब्लैकमेल कर रही है. महिला ने ब्लैकमेलिंग के माध्यम से उसके पिता से तीन चार करोड़ रुपये की राशि हड़प कर ली है.
इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं से 45 लाख रुपये की नकदी और 55 लाख के जेवर बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति बीमार हो गया था.
इन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में पिंकी गुप्ता, रजनी पाटीदार और सज्जन भाई बैरागी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से नकदी और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. पुलिस का मुताबिक उक्त महिलाएं नौकरानी के रूप में काम करती है और बाद में मकान मालिक को ब्लैकमेल करने लग जाती है. इस प्रकरण में अभी राहुल मालवीय नामक आरोपी की पुलिस को तलाश है.
आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने राहुल मालवीय के साथ मिलकर फरियादी के पिता को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई. आरोपियों ने आपत्तिजनक अवस्था में बुजुर्ग के फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. बुजुर्ग महिला ने अपनी बहुमूल्य संपत्ति बेचकर महिलाओं को रकम दी.