Bageshwar Maharaj Dhirendra Krishna Shastri: नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन संस्था के द्वारा बागेश्वर धाम सरकार अर्थात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध जब से चैलेंज की बात कही गई है. तब से लगातार यह मुद्दा आस्था से लेकर राजनीतिक गलियारों में गरमाती जा रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की मैहर सीट से भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने रविवार को अपने समर्थकों एवं हिंदू समाज के अनुयायियों के साथ भोपाल में मोर्चा निकाला.


इस दौरान वे हबीबगंज थाना पहुंचकर सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज को ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने अंधविश्वास उन्मूलन निवारण समिति के प्रमुख श्याम मानव के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. इसके साथ ही अंधविश्वास उन्मूलन समिति एवं उसके प्रमुख पर झूठी वाहवाही लूटने और मीडिया में सुर्खी बटोर कर हिंदू समाज को बदनाम करने का आरोप भी लगाया गया है. 


विरोध को बताया हिंदू विरोधियों का षड्यंत्र
इस संबंध में जब मीडिया ने विधायक नारायण त्रिपाठी से सवाल किए, तो उन्होंने कहा कि जब-जब राक्षसों एवं राक्षसी प्रवृत्ति ने जन्म लिया है, तो उसके अंत के लिए भगवान ने अवतार लिया है. साधु-सन्यासियों की इस प्रकार की प्रवृत्तियों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है.


उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी आर में धर्म विरोधी ताकतें लगातार हिंदू समाज का विरोध कर रही हैं. ऐसे ही एक संस्था के द्वारा बागेश्वर धाम सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम इस का विरोध करते हैं, इसी क्रम में हमने ज्ञापन सौंपे हैं. उन्होंने बताया कि इस ज्ञापन में श्याम मानव के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है. 


मंगलवार को करेंगे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
इस मौके पर भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने ऐलान किया कि यदि श्याम मानव के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही साथ उन्होंने मीडिया के माध्यम से यह भी कहा कि आगामी मंगलवार को हम सभी सनातन धर्मावलंबियों से हनुमान जी की उपासना कर हनुमान चालीसा पाठ करने का निवेदन भी करते हैं, ताकि ऐसी राक्षसी शक्तियों के विरुद्ध शक्ति प्राप्त की जा सके. 


विधायक  त्रिपाठी ने किया ये बड़ा दावा
इसके अलावा, जब  उनसे अंधविश्वास और टोने-टोटके पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह अंधविश्वास नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक बात है भूत प्रेत की, तो विज्ञान को भी भूत-प्रेत को मानने पर मजबूर होना पड़ा है. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि व्हाइट हाउस में भी भूत प्रेत को लेकर चर्चाएं पहले चलती रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं जिस क्षेत्र से आता हूं, वहां मां शारदा के मैहर धाम में आल्हा ऊदल आज भी सुबह की पहली आरती करते हैं, जिसकी जांच के लिए मीडिया  के लोग वहां 15 दिनों तक रुककर जांच पड़ताल कर चुके हैं.


बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने कहा, जो भी ताकत हिंदू धर्म के खिलाफ काम कर रही हैं, हम उनका विरोध करते हैं. गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार के मामले में नेता विपक्ष के बयान के बाद से ही मध्यप्रदेश के भाजपा नेता सक्रिय नजर आ रहे हैं . अब देखने वाली बात ये होगी कि चुनावी राज्य में धर्म की राजनीति कब तक चलती है.


ये भी पढ़ेंः MP: बागेश्वर धाम सरकार को नेता प्रतिपक्ष की चुनौती, बोले- 'अगर चमत्कारी हैं तो माफ करा दें प्रदेश का कर्ज'