Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) के एक विधायक द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) को लिखी चिट्ठी ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है. पार्टी अनुशासन के विपरीत यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. चिट्ठी में सत्ता और संगठन में फेरबदल की मांग की गई है. हालांकि, चिट्ठी लिखने वाले विधायक अपने बागी तेवर के लिए जाने जाते है. वे पहले समाजवादी पार्टी फिर कांग्रेस के बाद तीसरी बार बीजेपी से एमएलए हैं. यहां बता दें कि सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से नारायण प्रसाद त्रिपाठी बीजेपी के विधायक है.


नारायण प्रसाद त्रिपाठी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि गुजरात राज्य की तर्ज पर मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं की मंशानुरूप सत्ता और संगठन में आमूलचूल परिवर्तन किया जाए. उन्होंने नड्डा को गुजरात में पार्टी की शानदार व ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए लिखा कि, मध्य प्रदेश में हमारे जैसे छोटे कार्यकर्ता जो कि पार्टी के हमेशा से शुभचिंतक हैं और चाहते हैं कि प्रदेश में फिर से गुजरात की तर्ज पर सरकार बने. इस हेतु कार्यकर्ताओं की मंशानुरूप यहां भी सत्ता और संगठन में पूरी तरह बदलाव किया जाए.




नये लोगों को अवसर दिया जाए
प्रदेश में नये युग की शुरूआत हो ताकि जनता के बीच एन्टी इन्कवेंसी समाप्त हो. नये लोगों को अवसर दिया जाए, नई कार्यप्रणाली से सत्ता व संगठन का संचालन हो सके जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में प्रचंड बहुमत से पार्टी की सरकार बने. विधायक नारायण त्रिपाठी ने आगे लिखा कि पुनः निवेदन है कि मध्य प्रदेश में सत्ता और संगठन में पूरी तरह बदलाव कर मेरे जैसे तमाम कार्यकर्ताओं के आंकलन और मंशा पर विचार करने की कृपा करेंगे. ताकि यहां फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सके व विकास और जनकल्याण की गति निर्बाध रूप से जारी रह सके.


गौरतलब है कि नारायण प्रसाद त्रिपाठी अपने इलाके में अलग विंध्य प्रदेश की मांग के लिए यात्राएं निकाल रहे है. उनकी यह यात्रा सतना, पन्ना, रीवा, सीधी, शहडोल आदि जिले को मिलाकर नया विंध्य राज्य बनाने को लेकर जनजागरण कर रही है. नारायण त्रिपाठी के कारण पार्टी अक्सर असहज हो जाती है, लेकिन राजनीतिक मजबूरी के कारण उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से बचती है.



यह भी पढ़ें:


Indore Crime: नाबालिग बेटी से बार-बार किया रेप,आरोपी बाप को कोर्ट ने सुनाई आखिरी सांस तक उम्र कैद की सजा