(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: नर्मदापुरम में बड़ा हादसा, सुखतवा नदी का पुल टूटकर गिरा, भोपाल-नागपुर NH-69 पर आवागमन पूरी तरह से बंद
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में सुखतवा नदी पर बना पुल टूटकर गिर गया. पुल गिरने के बाद नेशनल हाईवे-69 मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से फिलहाल बंद हो गया है.
Bridge collapsed in Narmadapuram: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जहां सुखतवा नदी का बड़ा पुल टूटकर गिर गया है. पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट कर पूरी तरह से नीचे गिर गया है. जिसके बाद से भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से फिलहाल बंद हो गया है. इस हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी संख्या में भीड़ लग गई. वहीं पुलिस भी सूचना मिलते ही स्पॉट पर पहुंची है.
बता दें कि नर्मदापुरम संभाग के सुखतवा कस्बे में करीब 25 फीट ऊंचा यह पुल ब्रिटिश शासन में बना था. इस पुल से रोजाना 8 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. लेकिन अब पुल टूटने से भोपाल-नागपुर हाईवे के ट्रैफिक को नर्मदापुरम प्रशासन दूसरे रास्ते से डायवर्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस रास्ते के पूरी तरह से बंद होने के बाद इटारसी बैतूल मार्ग पर आवागमन का अन्य कोई विकल्प नहीं है.
आज दोपहर में हुआ यह बड़ा हादसा
दरअसल, यह भयानक हादसा रविवार दोपहर उस वक्त हुआ जब पुल के ऊपर से 136 व्हील वाला हैवी ट्रॉला गुजर रहा था. तभी अचानक से पुल का एक बड़ा हिस्सा बीच से टूटकर नदी में गिर गया. बताया जा रहा है कि यह ट्रॉला किसी हैवी मशीन को लेकर पावर ग्रिड इटारसी जा रहा था. लेकिन मशीन सहित वह नीचे गिर गया. गनीमत यह रही कि इस भयानक हादसे में किसी की मारे जाने की खबर नहीं है.
इस हादसे के बाद भोपाल-नागपुर हाईवे के ट्रैफिक को नर्मदापुरम प्रशासन दूसरे रास्ते से डायवर्ट कर दिया है. वहीं नेशनल हाईवे-69 मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से फिलहाल बंद हो गया है.
यह भी पढ़ें:
MP News: इंदौर में रामायण के 6 श्लोकों पर चित्रकार ने दिखाया कला का नमूना, कही बड़ी बात