Road Accident in Dhar: धार जिले के कुक्षी के पास ग्राम के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यह हादसा एक असंतुलित बोलरो के कारण हुई, दरअसल, असंतुलित बोलेरो कई बार पलटी खाई और सड़क पर आर रहे पल्सर से टकरा गई जिमें पल्सर पर सवार दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई.


घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की है जब धार से सुसारी गांव से मनावर जा रही बोलेरो कार में दो व्यक्ति सवार होकर अपने काम के सिलसिले में मनावर जा रहे थें तभी अचानक बाईक सवार को बचाने में बोलेरो कार अचानक असंतुलित हो गई और तेज गति होने के कारण कार कई बार पलटी खाते हुए सामने से आ रही बाइक पर जा गिरी बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाईक पर सवार कई फिट दूर जा गिरे 




2 व्यक्तियों की गई जान
 एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बोलेरो कार में सवार दोनो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बडग्यार निवासी प्रेमसिग पिता जगन उम्र 18 वर्ष और दूसरा मोरीपुरा अंतिम पिता भारत उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वही बाइक सवार तरुण व सरदार सहित 5 घायलों को कुक्षी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहा एक की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उसे जिला अस्पताल बड़वानी रेफर में किया गया है. जहा उनका इलाज़ जारी है. वहीं मौके पर पहुचे कुक्षी थामे के ASI पाटीदार के अनुसार कार तेज गति से थी जिसने पल्सर बाइक को टक्कर मारी है. कार में सवार दो व्यक्ति से गाड़ी से बाहर गिरने व दबने से मौके पर ही मौत हो गई व बाइक सवार सहित अन्य भी घायल हुए है जिन्हें हॉस्पिटल में उपचार के लीये भर्ती कराया गया है जिनका इलाज़ जारी है.


यह भी पढ़ें:


UP Eleciton 2022: यूपी में सपा पर जमकर बरसे शिवराज सिंह चौहान, 'समाजवाद' का ये बताया मतलब


Shivratri 2022: मध्य प्रदेश के इस जिले में विराजमान है 300 साल पुराना सहस्त्रलिंग शिव, दूर दूर तक है इसकी मान्यता