Indore News: इंदौर में एक लड़की को रील बनाना महंगा पड़ गया, जहां रील बनाने के बाद यातायात पुलिस ने युवती का चालान काट दिया. आपको बता दें की युवती द्वारा एक बाइक पर बिना हेलमेट लगाए पब्लिक स्टंट किया गया था. युवती ने रील बना कर इसे अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दिया था जिसे देखते ही देखते लाखों व्यूज मिल गए थे. 


इंदौर की रहने वाली पल्लवी चौधरी यही रहकर पढ़ाई और नौकरी कर रही हैं. सोशल मीडिया चैनल पर उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाकर अपलोड किया था. इस वीडियो में पल्लवी शॉर्ट ब्लू जींस और रेड टॉप पहने हुए हैं. पल्लवी एक यामाहा आर 15 बाइक राइड कर रही हैं और उनकी पीठ पर एक zomato का हॉट बैग टंगा हुआ है. अपनी अदाओं से पल्लवी हर किसी को अपनी और आकर्षित करने में सफल भी रहीं. लोग सोचने लगे कि इंदौर में अब zomato food डिलीवरी इस तरह से भी हो रही है. लेकिन लोगों को नहीं पता था कि ये पल्लवी का एक स्टंट मात्र है. उन्होंने संदेश दिया कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं और अब फूड डिलीवरी भी उन्हें रोजगार देने के बड़ा जरिया बन रहा है. इसमें भी उन्हें आगे आकर काम करना चाहिए.


कटा चालान तो मांगी माफी


इधर पल्लवी चौधरी का ये वीडियो देश के कोने कोने तक जमकर वायरल हुआ. बात जोमैटो कंपनी के मालिक तक भी पहुंची. जिसके बाद कंपनी ने खंडन करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि पल्लवी उनकी कर्मचारी नहीं है. कंपनी अपने कर्मचारियों को बिना हेलमेट ड्राइव करने की छूट नहीं देती है. इस मामले में यातायात पुलिस इंदौर ने पल्लवी चौधरी का तीन सौ रुपए का चालान काट दिया. बताया जा रहा है कि वे चालान बिना हेलमेट पहने हुए बाइक चलाने के कारण से कटा. 


पहले भी बने इस तरह के वीडियो


इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में ऐसा नहीं है की पहली बार यह वीडियो बनाया गया उससे पहले भी एक लड़की ने सरेआम चौराहे पर डांस करके खुद को फेमस करने का प्रयास किया था और रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए लड़की को बुलाकर समझाइए भी दी थी.


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: 'एमपी के हर व्यक्ति पर 40 हजार का कर्ज, शिवराज सरकार ने...', कांग्रेस ने साधा निशाना