MP News: ट्रेन में बैठे एक बुजुर्ग की महज 10 रुपये के लिए छिंदवाड़ा और नागपुर के बीच हत्या कर दी गई. आरोपी युवक ने ब्लेड से उसके पेट में वार कर किये थे. घायल बुजुर्ग की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस फिलहाल अज्ञात बुजुर्ग की शिनाख्त में जुटी हुई है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जीआरपी के मुताबिक छिंदवाड़ा-इतवारी (नागपुर) ट्रेन में बैठे अज्ञात बुजुर्ग को दस रुपये के लिए आरोपी ने पेट, चेहरे और हाथ पर ब्लेड मारकर लहुलूहान कर दिया था. वार इतना तेज था कि ब्लेड से बुजुर्ग के पेट की अतडिय़ां बाहर आ गई थीं. घायल बुजुर्ग को नागपुर के मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के 9वें दिन बुज़ुर्ग की मौत हो गई.
पुलिस ने क्या जानकारी दी है
मॉडल रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा जांच करने पहुंची इतवारी जीआरपी पुलिस ने बताया कि 15 मई को इतवारी में बुजुर्ग लहुलूहान हालत में मिले थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के दौरान पता चला कि इतवारी के एक युवक की बुजुर्ग से किसी बात को लेकर नोंकझोक हुई थी. आरोपी युवक ने बुजुर्ग पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया था. जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज और जांच-पड़ताल के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. जीआरपी ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बुजुर्ग पर ब्लेड से हमले की बात कबूल की है. आरोपी युवक के खिलाफ नागपुर के विभिन्न थाने में 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
युवक ने किस बात के लिए किया हमला
जीआरपी ने बताया कि बुजुर्ग छिंदवाड़ा-इतवारी ट्रेन में बैठे थे. इसलिए संदेह है कि वह छिंदवाड़ा जिले के निवासी हैं. पुलिस ने बताया है कि आरोपी युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बुजुर्ग से 10 रुपये मांग रहा था. बुजुर्ग ने उसे 10 रूपये देने से मना कर दिया. इससे गुस्से में आकर उसने बुजुर्ग की पीठ में धारदार ब्लेड से हमला कर दिया. हालांकि मृतक बुजुर्ग कौन है?अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है. इसी के चलते पुलिस लगातार लोगों से पहचान के लिए घायल बुजुर्ग की तस्वीर साझा कर रही है.
यह भी पढ़ें
MP News: जल जीवन मिशन में एमपी को मिली बड़ी कामयाबी, इन राज्यों को पीछे छोड़कर हासिल किया यह लक्ष्य