एक्सप्लोरर
Advertisement
MP: इंदौर नगर निगम ने घर हटाने का दिया नोटिस तो हार्ट अटैक से शख्स की मौत, लोगों ने किया चक्का जाम
Indore News: इंदौर के भागीरथ पुरा के रहवासी का कहना है कि नगर निगम की ओर से 100 साल पुरानी बस्ती को हटाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट दी जा रही है, जो किसी को मंजूर नहीं है.
Indore News: देश भर में जहां दिपावली (Deepawali) के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाई जा रही हैं. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक ऐसा घर भी है, जहां दीपावली के मौके पर नगर निगम की ओर से दिए गए नोटिस से मातम पसरा है. ऐसे में भागीरथ पूरा के रहवासियों को सड़क पर उतर कर चक्काजाम करना पड़ा. दरअसल इंदौर के भागीरथ पुरा रेलवे स्टेशन से एमआर सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसमें करीब 85 मकान इसकी जद में आ रहे हैं. इसके लिए इंदौर नगर निगम और प्रशासन की ओर से 85 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें उन्हें अन्य जगह विस्थापित करने की बात की गई है.
नोटिस मिलने के बाद से ही परेशान भागीरथ पुरा निवासी ताराचंद पाल नाम के व्यक्ति की तनाव के चलते हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे नाराज भागीरथ पुरा के रहवासियों ने चक्का जाम कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चक्का जाम के दौरान क्षेत्रीय पार्षद कमल वाघेला भी स्थानीय लोगों से मिलने पहुंचे और उनकी ओर से यह आश्वासन दिया गया कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इन लोगों के साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें- Solar Eclipse 2022: एमपी के उज्जैन से होगी सूर्यग्रहण की शुरुआत, देखने के समय बरतें ये सावधानियां
जानिए क्या है भागीरथ पुरा के लोगों के मांग?
दूसरी तरफ स्थानीय रहवासी प्रताप नारायण तिवारी का कहना है कि नगर निगम की ओर से भागीरथ पुरा की 100 साल पुरानी बस्ती को यहां से हटाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट दी जा रही है, जो कि किसी को मंजूर नहीं है. रहवासी इंद्रेश बोरासी का कहना है कि उन्हें जमीन के बदले जमीन दी जाए. हालांकि, रहवासियों ने भी विकास के आड़े नहीं आने की बात कही है, लेकिन उन्होंने नगर निगम और प्रशासन से मांग की है कि यहां पर कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी मकान में लगा दी है. ऐसे में आज वह खाली हाथ हो गए हैं, यदि उन्हें यहां से अन्य जगह विस्थापित किया जा रहा है तो उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि आने वाला भविष्य सुधर सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
स्पोर्ट्स
Advertisement
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion