MP News: सीहोर (Sehore) में तेज बारिश के चलते एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई. यह मामला जिले के पालखेड़ी जोड़ के पास का है. वहां स्थित रपटे पर गुरुवार को एक दुर्घटना हो गई. इसमें एक युवक के बह जाने की खबर है. युवक का नाम ब्रज पटेल (27) है. वह मौलाखेड़ी का निवासी है. युवक पालखेड़ी अतरालिया के बीच बहने वाले रपटे से अपनी बाइक गुजार रहे थे. इस दौरान उनके साथ राजेश नामक युवक भी था. वह अपनी बाइक से रपटा पार करने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान तेज बहाव के कारण ब्रज पटेल अपनी बाइक सहित बहाव में बह गय. राजेश की बाइक बहाव में बहकर दूर निकल गई, लेकिन वह बच गया. ब्रज पटेल का अभी पता नहीं चल पाया है.


युवक की तलाश जारी है


घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव, तहसीलदार जिया फातिमा, थाना प्रभारी उषा मरावी और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक की तलाश की जा रही है. गुरुवार रात हुई तेज बारिश के कारण कमानी नदी, विनायकपुरा तलाब और आसपास का पानी एक हो जाने के कारण रपटे पर पानी का बहाव बहुत अधिक था. इसी वजह से यह दुर्घटना घटी है, युवक की खोज जारी है.


निचली बस्तियों को किया गया अलर्ट


बुधवार की रात से ही रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से सीहोर जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति हो गई है और शहर के अंदर सड़क तालाब बन गए हैं. बारिश के चलते कई गांवों का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. तवा डैम का गेट खुलने के बाद सीहोर जिले के बुधनी-नसरुल्लागंज रेहटी नर्मदा किनारे जलस्तर बढ़ गया. इस देखते हुए जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों को अलर्ट और सतर्क रहने के लिए कहा है.


Ujjain News: बारिश का पानी निकालने को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक और महिला आईएएस में तू-तू, मैं-मैं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


MP Urban Body Elections 2022: कांग्रेस प्रत्याशी की जगह बीजेपी से चुनाव लड़े रहे भाई का प्रचार करने पर गिरी गाज, पार्टी ने की यह कार्रवाई