Indore Crime News: इंदौर के 6 साल के मासूम बेटे की हत्या करने वाला कलयुगी पिता आखिरकार इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. आज इंदौर पुलिस ने एक प्रेस वार्ता के जरिए आरोपी के जुड़े कुछ अहम खुलासे भी किये.


दरअसल 15 मई 2023 को पुलिस को शंकर मोहल्ला लिम्बोदी में एक नाबालिग बच्चे की हत्या की सूचना मिली थी. मामले में पुलिस ने मौका ए वारदात से एक मोबाईल जब्त किया था जिसमें मासूम बच्चे प्रतीक की हत्या करने का वीडियो रिकॉर्डिंग. वीडियो के जरिए पुलिस ने जांच की और पता चला कि प्रतीक की हत्या उसके पिता शशिपाल ने गला दबाकर अपने घर में अपनी तीसरी पत्नी के उकसाने पर की हैं . हत्या करने के बाद आरोपी शशिपाल घर से फरार हो गया था .


आरोपी ने की थी तीन शादियां
इधर पुलिस ने बताया कि प्रतीक शशिपाल की पहली पत्नी अंजली का बेटा था. अंजली का देहांत होने के बाद शशिपाल ने दूसरी शादी इंदौर के ही गांधी नगर में की थी. लेकिन दूसरी बीवी को भी 15 दिन अपने साथ रखकर छोड दिया. उसके बाद दो साल पहले ही आरोपी ने ममता उर्फ पायल से विवाह किया और ममता के साथ आरोपी शशिपाल मकान के ऊपरी हिस्से में रहता था, जबकि प्रतीक अपने दादा दादी के साथ मकान के निचले हिस्से में रहता था.


पायल को खटकता था प्रतीक
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रतीक शुरुआत से ही पायल को बहुत खटकता था. यहां तक की प्रतीक का पहली मंजिल पर आना भी उसे पसंद नही था. इसी दौरान आरोपी की तीसरी पत्नी पायल को तीन महीने पहले ही एक बेटा हुआ और उसके बाद से ही पायल शशिपाल के घर नहीं आ रही थी. उसका कहना था कि अगर प्रतीक वहां रहेगा तो मैं नहीं आऊंगी. पायल ने आरोपी शशिपाल पर मानसिक दबाव बनाया कि वह प्रतीक को कही छोड़ दे या उसे मार दे, तभी वह ससुराल पति के घर लौटेगी.


मर्डर का बनाया वीडियो
पायल के जरिए मिले मानसिक दबाव के चलते आरोपी शशिपाल ने 14 मई को सुबह बच्चे को मारने का प्लान बनाया. वह शाम को दादा दादी के पास खाना खाने के बाद बच्चे को कूलर में सुलाने का लालच देकर अपने कमरे में उपर ले गया और टीवी का वॉल्यूम फुल कर रात में बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी. निर्दयी बाप ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और अपनी पत्नी पायल उर्फ ममता को भेजा. आरोपी घर से फरार हो गया.


इधर पुलिस ने आरोपी की खोजबीन तेज कर दी थी. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी को मोरटक्का क्षेत्र से पकड़ा गया. पुलिस ने मौके से आरोपी की गिरफ्तारी की तथा महिला आरोपी पर एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया. 


ये भी पढ़ें: Hajj 2023: हज यात्रा की तीसरी किश्त जमा करने की तारीख बढ़ी, 21 मई को भोपाल से उड़ेगी पहली उड़ान