Indore News : पांच सौ रुपये की लालच ने एक शख्स को पहुंचाया जेल, अपना बैंक का खाता दूसरे को इस्तेमाल के लिए देकर मोल ली आफत
Online Fraud: एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके अकाउंट से किसी ने 22 लाख रुपए ट्रांसफर किया है. इस मामले की जांच में पुलिस ने जबलपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Indore Crime: मध्य प्रदेश की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर एक खाते से 20 लाख रुपये उड़ाने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पांच सौ रुपये का लालच देकर लोगों से बैंक खाते खुलवाते थे और फिर खुद उनका इस्तेमाल करते थे. दरअसल पीथमपुर फोर्स मोटर से रिटायर हुए एक फरियादी की शिकायत पर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपराधियों पर कार्रवाई की. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके एचडीएफसी बैंक अकाउंट से ऑनलाइन माध्यम से 22 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.
500 रुपये की लालच ने पहुंचाया जेल
वहीं, राज्य साइबर सेल के निरीक्षक अंजू पटेल के अनुसार जांच में संदिग्ध बैंक खाते और मोबाइल नंबर के नाम पते की तस्दीक के लिए एक टीम जबलपुर भेजी गई थी, जांच में पता चला कि जिस बैंक खाते (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) में पैसे ट्रांसफर हुए हैं वह खाता जबलपुर के निवासी वीरेंद्र ठाकुर का है. उसने बताया कि यह खाता उसका जरूर है लेकिन वह उस खाते का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. उसने बताया कि उसने खाता खुलवाकर जबलपुर पाटन निवासी आरोपी ऋषभ जैन को दिया था. इसके बदले में उसे 500 रुपये दिए गए थे. वीरेंद्र ठाकुर के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी ऋषभ जैन को धर दबोचा. ऋषभ जैन ने पुलिस के सामने अपना सारा जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों से इंदौर साइबर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस पूरे मामले में अभी और भी आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
MP News: ड्रोन उड़ाकर भी कमा सकते हैं पैसे, जानें क्या है मध्य प्रदेश सरकार की नीति