मध्य प्रदेश के राजगढ़ में टोल प्लाजा पर टैक्स मांगे जाने से नाराज एक शख्स ने एक महिला बूथ कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद महिला ने भी उसे अपने सैंडल से उस शख्स की पिटाई कर दी.यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.पुलिस ने इस मामले में महिला कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. यह घटना शनिवार दोपहर ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के राजगढ़-भोपाल मार्ग पर एक टोल प्लाजा पर हुई.


कहां और कब हुई घटना 


जिस शख्स पर महिला टोल कर्मचारी से मारपीट का आरोप है उसका दावा था कि वह स्थानीय निवासी है. लेकिन कर्मचारी की ओर से मांगे जाने पर वह इससे संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया. इस बात पर हुए विवाद के बाद वह व्यक्ति भड़क गया और महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद महिला टोल कर्मचारी ने भी उसकी अपनी सैंडल से पिटाई कर दी.पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारने वाला आरोपी फरार बताया जा रहा है.आरोपी का नाम राजकुमार गुर्जर बताया जा रहा है.


महिला कर्मचारी ने क्या बताया 


महिला टोल कर्मचारी अनुरंधा डांगी ने मीडिया को बताया कि उसने कहा कि वह एक लोकल था. इसपर मैंने उनसे कहा कि मैं आपको नहीं जानती हूं. मैंने अपने सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दी. सुपरवाइजर ने पूछा कि क्या आप उस आदमी को जानती हैं. इस पर मैंने कहा कि नहीं. इसके बाद वह आदमी अपनी गाड़ी से बाहर निकला और गाली दी और मुझे मारा. इसके बाद मैंने भी उसे मारा. उस महिला का कर्मचारी ने बताया कि टोल बूथ पर सात कर्मचारी काम करते हैं लेकिन कोई गार्ड नहीं है.


इससे पहले धार जिले में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. धार जिले के धामनोद टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर एक लोडिंग गाड़ी के ड्राइवर ने टोल कर्मचारियों से झगड़ा कर वहां तोड़-फोड़ की थी.


ये भी पढ़ें


Indore News: इंदौर में शराब की नई दुकान खुलने पर हुआ विरोध, बच्चों-महिलाओं सहित बुजुर्गों ने किया चक्काजाम


Mangubhai Patel Corona Positive: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती