Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शाहपुरा (Shahpura) कॉलोनी में सोमवार को 27 साल की एक युवती ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान  रानी शर्मा के रूप में हुई है. उसने सोमवार सुबह पांच बजे पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की. ग्वालियर की रहने वाली रानी मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPIDC) में मैनेजर के पद पर काम करती थी. परिजनों के मुताबिक वह कई दिनों से डिप्रेशन में थी. कुछ दिन पहले ही उनकी मां भी ग्वालियर से भोपाल आई थीं. रानी के पिता ने MPIDC के डायरेक्टर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. 


कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी रानी
परिवार वालों का कहना है कि कुछ समय से रानी परेशान चल रही थी. किसी से कोई बातचीत ना करना और ना ही किसी से मुलाकात करना. घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आती थी घर में भी बहुत कम बोलती थी. शाहपुरा पुलिस थाने के टीआई महेंद्र सिंह मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. रानी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां जहां उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.  


पिता ने डायरेक्टर पर लगाया आरोप
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. रानी के पिता वेदराम शर्मा ने फोन पर बेटी के बारे में बताया कि वो डिप्रेशन में थी. रानी शर्मा के पिता वेद राम शर्मा ने आरोप लगाया कि MPIDC के अधिकारी मेरी बेटी के ऊपर दबाव बनाते थे. उस पर काम का ज्यादा लोड देते थे और नौकरी छोड़ देने की धमकी देते थे. इससे वह बहुत परेशान थी. अधिकारियों की मनमानी के चक्कर में मेरी बेटी ने जान दे दी है. इन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. रानी शर्मा के पिता खुद पुलिस विभाग में ग्वालियर कोतवाली थाने में उपनिरीक्षक पद पर तैनात हैं.


यह भी पढ़ें:


NHM MP Bharti 2022: नेशनल हेल्थ मिशन एमपी ने Psychiatric Nurse के पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट 


Delhi University: डीयू के ‘Centenary Chance’ एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार फिर आगे बढ़ी, ये है नई अंतिम तारीख