MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में गैस सिलेंडर लीकेज होने के बाद अचानक आग लग गई. इस आग लगने की घटना में 25 लोग झुलस गए. इनमें वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी शामिल है, जो लोगों को बचाने के लिए गया था. दरअसल, मंदसौर जिले के बानी खेड़ी गांव में पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सूर्यवंशी के घर पर गोरनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ-साथ सूर्यवंशी परिवार के लोग भी शामिल थे.
10 से ज्यादा लोग झुलसे
दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान खाना पक रहा था. इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया. सिलेंडर में आग लगने से की खबर मिलने के बाद दलोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सिलेंडर को रसोई घर से निकाल कर आग बुझा कर मैदान में लाया गया. जब मैदान के आसपास कई लोग खड़े थे. उस समय सिलेंडर में अचानक आग भड़क गई. इस दौरान 25 लोग आग की चपेट में आ गए. इनमें से 5 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां से 2 लोगों को छुट्टी दे दी गई. आगजनी की घटना में दलोदा थाने के पुलिसकर्मी संदीप भी घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग को पूरी तरह बुझा दिया गया था, जब सिलेंडर को मैदान में ले जाया गया. इस दौरान अचानक आग भड़क गई.
घरेलू टंकी के उपयोग को लेकर भी पुलिस की जांच
दलोदा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मांगलिक कार्यक्रमों में व्यवसाई की टंकी का उपयोग किया जाना चाहिए. यदि घरेलू गैस टंकी का उपयोग मांगलिक कार्य में किया जा रहा था तो इस मामले की भी अलग से जांच की जा रही है. इसके अलावा लापरवाही बरतने को लेकर भी विवेचना जारी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में घायलों के बयान ले लिए गए हैं.