जबलपुर: जिला प्रशासन ने माफिया विरोधी अभियान चला रखा है. इसके तहत नया मोहल्ला स्थित वैरायटी आइसक्रीम फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई की गई. यह आइसक्रीम फैक्ट्री राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की गैंग के प्रमुख सदस्य वसीम पेठा की बताई गई है. इस फैक्ट्री के लिए केवल 962 वर्गफुट एरिया स्वीकृत था, लेकिन फैक्ट्री करीब 5 हजार स्क्वायर फीट पर पाई गई.


प्रशासन ने की कार्रवाई


अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आइसक्रीम में मिलाए जाने वाले कई ऐसे कलर एसेंस और फ्लेवर पाए गए जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी. कार्रवाई करने गई टीम में शामिल अविहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा आशीष पांडे के मुताबिक ऐसे कलर एसेंस और फ्लेवर का आइसक्रीम में मिलाया जा रहा था.मौके पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी मिले.


उन्होंने बताया कि कार्यवाही कर रही प्रशासन की टीम को आश्चर्य तो तब हुआ जब नजूल शीट पर वसीम पेठा को स्वीकृत मात्र 962 वर्गफुट एरिया के स्थान पर फैक्ट्री करीब 5 हजार स्क्वायर फीट पर पाई गई. यह फैक्ट्री आवासीय क्षेत्र में संचालित की जा रही थी. मौके पर भवन अनुज्ञा सबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके. मौके पर गंदगी भी मिली. इस कारण फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा मिली अन्य अनियमितताओं की भी विस्तृत जांच की जा रही है. इस कार्रवाई में तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी और नगर निगम के कार्यपालन यंत्री मनीष तड़से भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, जानिए- दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में कितने बदले तेल के दाम


MP News: नेशनल पावर लिफ्टिंग में मध्य प्रदेश की टीम ने जीता 15 मेडल, 300 से ज्यादा खिलाड़ी हुए थे शामिल