MP News: स्थानीय निकाय के चुनाव में होने वाली आम सभाएं शहर के व्यापारियों को भारी पड़ रही है. आम सभा के दौरान VIP सुरक्षा के नाम पर बाजार को बंद करा दिया जाता है. इस दौरान व्यापारियों का व्यापार भी सब हो रहा है. जिसे लेकर नाराजगी भी बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है. वैसे वैसे वीआईपी भी चुनावी प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं. बीजेपी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम सभा और रोड शो कर रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आम सभा लेकर कांग्रेस को जिताने में जुटे हुए हैं.

सभा के कारण हो रही है व्यापारियों को दिक्कत
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में शहीद पार्क पर आम सभा को संबोधित किया था. इस दौरान 6 घंटे तक आसपास के व्यापारी हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहे. व्यापारी धर्मेश सिंह ने बताया कि चुनाव हर बार आते हैं लेकिन सार्वजनिक व्यापारिक क्षेत्र में आम सभाओं को बंद करवाना चाहिए. इन आम सभा की वजह से व्यापार में काफी दिक्कत आती है. व्यापारी पहले ही कोरोना महामारी से उभरा है.


Singrauli News: करंट की चपेट में आने से 10 जानवरों की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

एक घंटे तक बैंक में कैद रहे लोग
बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आम सभा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. उज्जैन के इंदिरा नगर क्षेत्र में 200 मीटर की दुकानों को बंद करवा दिया गया. सुरक्षा के नाम पर व्यापारियों को दुकान नहीं खोलने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा क्षेत्र में स्थित बैंक में भी लेनदेन करने गए लोगों को वहीं रोक दिया गया. यह स्थिति 3 घंटे तक बनी रही. बैंक में लेनदेन के लिए गई फातिमा बी ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि वीआईपी की वजह से उन्हें एक घंटे तक बेवजह बैंक में रहना पड़ा. ऐसी परेशानियां दूसरी जगह भी आम सभा के दौरान देखने को मिली. वीआईपी मूवमेंट की वजह से यातायात व्यवस्था पर भी असर देखने को मिला.


Indore News: कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने चुनाव के दौरान शिवराज सरकार की घोषणाओं पर उठाए सवाल, नोटिस नहीं जारी होने पर आश्चर्य जताया