(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mandsaur News: मंदसौर में नकाबपोश बदमाशों ने 51 सेकेंड में लूट लिए 2 लाख रुपये, दुकानदार कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाश फरार
MP News: दुकान पर पहुंचे बदमाशों ने तमंचा निकालकर दुकानदार को डराया और दुकान के गल्ले में हाथ डाल कर दो लाख की नकदी लूट कर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
Mandsaur Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले में दो नकाबपोश बदमाशों ने 51 सेकंड में हथियार की नोक पर दो लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया. यह पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि दुकानदार समझ ही नहीं पाया. इस मामले में मंदसौर की दलोदा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश की कर रही है.
गल्ले से उड़ाई दो लाख की नकदी
दरअसल मंदसौर जिले के दलोदा में मालवा आयरन ट्रेडर्स नाम की दुकान है. इस दुकान पर लोहे के चद्दर सहित अन्य सामान मिलता है. दुकान संचालक अली असगर और कर्मचारी पुष्कर दुकान पर बैठे हुए थे. उसी समय नकाबपोश बदमाश दुकान पहुंचे. उन्होंने तमंचा निकालकर दोनों को डरा दिया, इसके बाद दुकान के गल्ले में हाथ डाल कर दो लाख की नकदी लूट कर ले गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे घटना की जानकारी ली. इसके बाद दलोदा थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया.
घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी दोनों बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों ही बदमाशों ने बड़ी तेजी से वारदात को अंजाम दिया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस द्वारा इस वारदात में आसपास के बदमाशों के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है.
जान प्यारी है तो ऐसे ही बैठे रहो
दोनों बदमाशों ने दुकान संचालक अली असगर और उनके कर्मचारी को तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी. बदमाशों ने कहा कि अगर जान प्यारी है तो ऐसे ही बैठे रहना. दुकानदार और उसका कर्मचारी भयभीत होकर बैठे रहे. इसी बीच बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया. दुकान संचालक के मुताबिक सीसीटीवी कैमरा 1 दिन पहले ही चालू करवाया था. दोनों आरोपियों की उम्र 22 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
Jabpaur Covid Update: जबलपुर में कोरोना से 100 साल के बुजुर्ग की मौत, जून में दर्ज हुई तीसरी मौत