Barwani News: मेधा पाटकर पर स्कूल के नाम पर करोड़ों रुपयों के गबन का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
FIR Against Medha Patkar: मध्य प्रदेश के बड़वानी में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर और उनके 11 साथियों के खिलाफ रुपयों के गबन मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मेधा ने इन आरोपों से इनकार किया है.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नर्मदा बचाओ आंदोलन (Narmada Bachao Andolan) की प्रमुख मेधा पाटकर (Medha Patkar) पर रुपयों के गबन (Embezzlement) का आरोप लगा है. उनके समर्थक भी आरोपों के घेरे में है. मेधा पाटकर और उनके एनजीओ के 11 लोगों पर रुपयों के गबन के मामले में बड़वानी पुलिस (Barwani Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. मेधा पाटकर पर आरोप है कि नर्मदा के नवनिर्माण अभियान एनजीओ (NGO) ने 84 सामाजिक कार्यों और आदिवासी बच्चों (Tribal Children) की शिक्षा (Education) पर खर्च की जाने वाली राशि दुरुपयोग किया गया. आरोप है कि राशि का इस्तेमाल विकास परियोजनाओं में करने के बजाय विरोध-प्रदर्शन करने में किया जा रहा है.
शिकायतकर्ता ने लगाया यह आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनजीओ को बीते सालों में 13 से 14 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है जबकि इस संबंध में आय और व्यय के स्रोतों का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. मामले को लेकर एक युवक प्रीतम बडोले ने एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता प्रीतम बडोले ने मीडिया से कहा, ''एनजीओ द्वारा महाराष्ट्र के नंदूरबार क्षेत्र में जीवनशाला नाम का एक स्कूल संचालित करने और बच्चों का भविष्य बनाने की बात कही गई थी, जबकि हकीकत में इस प्रकार का कोई स्कूल देखा ही नहीं गया यानी स्कूल के नाम पर मेधा पाटकर और उनके साथी पैसों का गबन कर रहे हैं. लोगों में भ्रम फैलाने और माहौल खराब करने के लिए पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें- Indore News: वन विभाग रोपेगा 8 लाख पौधे, इस बात का है इंतजार, इतनी प्रजातियों की पौध तैयार कराई गई है
मेधा पाटकर ने यह जवाब दिया
वहीं मेधा पाटकर ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ''अभी पुलिस की तरफ से कोई सूचना या नोटिस नहीं मिला है. हमारे पास आय और व्यय संबंधित सभी दस्तावेज और ऑडिट उपलब्ध हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''विस्थापित बच्चों के लिए चलाई जाने वाली जीवनशालाएं 30 सालों से संचालित हैं. हर साल ऑडिट होता है. हमने पहले भी कई बार इसका जवाब दिया है और अब भी हम तैयार हैं.'' मेधा पाटकर ने चेतावनी देते हुए कहा, ''जिसने यह किया है, उसे किसी ने भ्रमित किया होगा, हम कानून का सहारा लेंगे.''