MP News: भिंड में हड़ताली मेडिकल लैब टेक्नीशियन ने आज सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश भर के मेडिकल लैब टेक्नीशियन 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग में ब्लड, कोरोना, टीबी, मलेरिया डेंगू जांच के साथ-साथ ब्लड बैंक की सेवाएं बाधित हो गई हैं. जिला अस्पताल आए मरीज भटकने को मजबूर हैं. भिंड जिले में सरकारी अस्पतालों के तीन दर्जन से अधिक लैब टेक्नीशियन आंदोलनरत है. ट्रामा सेंटर के बाहर उन्होंने विरोध किया. 


हड़ताल पर बैठे लैब टेक्नीशियन ने किया हनुमान चालीसा का पाठ


जिला स्तर पर भी कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार की सद्बुद्धि की कामना की. लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजीव सोनी ने चेतावनी दी कि मांग पूरी होने तक धरना-प्रदेशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आर पार की लड़ाई सरकार से अब होगी. लैब टेक्नीशियन सुनील शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों के धरने पर चले जाने से मरीजों की कई प्रकार की गंभीर बीमारियों की जांच प्रभावित हो रही है.


हजारों रुपए खर्च कर मरीज निजी लैब से जांच कराने को हुए मजबूर


अस्पताल आए मरीजों को हजारों रुपए खर्च कर निजी लैब पर जांच कराने जाना पड़ रहा है. जिले में लगने वाला ब्लड डोनेशन कैंप भी प्रभावित हो रहा है. जिला प्रशासन ने हड़ताल से निपटने की वैकल्पिक व्यवस्था की है. आउट सोर्स कर्मचारियों को आधुनिक मशीनों के जरिए मरीजों की जांच करवाई जा रही है. लेकिन माइक्रोस्कोपिक जांच  की व्यवस्था नहीं हो पाई है.


MP: कांतिलाल भूरिया ने एमपी के अफसरों को दिया अल्टीमेटम तो सीएम शिवराज ने किया पलटवार, बोले- 'क्या बिगाड़ लोगे...'