Madhya Pradesh Weather: इस वक्त मध्य प्रदेश में मानसून (Madhya Pradesh Monsoon) बेहद सक्रिय है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने पूर्वानुमान दिया है कि जुलाई में मध्य प्रदेश में औसत से 94 से 106 प्रतिशत बारिश हो सकती है. जुलाई में एमपी में 317.3 मिमी औसत वर्षा होती है.
जबलपुर का मौसम
बात करें जबलपुर (Jabalpur) की तो यहां अब तक 12.9 इंच मानसूनी बारिश हो चुकी है. जबलपुर में 52 से 55 इंच औसत वर्षा होती है. शहर में रविवार की सुबह रिमझिम बरसात हुई. इसके बाद हल्की धूप खिली, शाम को फिर बादल छाने के बाद हल्की बरसात का दौर शुरू हुआ जिससे तापमान में गिरावट के साथ वातावरण में ठंडक रही.
जबलपुर में कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से लेकर पश्चिमी मध्य अरब सागर तक टर्फ लाइन है. ओड़िशा, झारखंड क्षेत्र में एक निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हो रहा है. इन हालातों में आने वाले 3 से 4 दिन तक पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहे हैं. जबलपुर में रविवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हल्की बरसात के बाद उमस भरी गर्मी भी कम हुई है.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने भोपाल संभाग के साथ अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाडा, बालाघाट, मण्डला, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, खण्डवा, खरगौन, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, अलीराजपुर, गुना, मंदसौर जिलों में अगले चौबीस घंटों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है.
किन जिलों में होगी बारिश
बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में बनी हुई हैं. गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों और सागर, दमोह, गुना जिलों में बनी हुई है. सागर, रीवा, चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होगी.
कहां-कहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के अधिकांश जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई. इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.
वर्षा के प्रमुख आंकडे
बटियागढ़ में 10, सिवनी में 9, बीजाडांडी और शमशाबाद में 8, नारायणगंज, बरगी और तिरला में 7, बरघाट, घाटीगांव और चिनोर में 6, बैरसिया, अलीपुर, उदयनगर, मनासा, गैरतगंज, अशोकनगर, घट्टिया, शहपुरा, कुंडम, चंदिया, हर्राई और छपारा में 5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.