Indore News: इंदौर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में कुछ लोगों ने आधी रात को एक घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र का है. वहां फंड चलाने वाली एक इंटीरियर डिजाइनर महिला के घर में घुसकर आधी रात को आरोपी इंजीनियर और उसके दोस्त ने मिलकर मार पिटाई की. इंजीनियर के खिलाफ मारपीट करने और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है.


किस बात को लेकर हुई मारपीट


फरियादी करुणा शर्मा ने बताया कि वह फंड चलाती हैं. उसका आदित्य से लाखों रुपये का लेनदेन है. करुणा ने कहा कि कुछ साल पहले उसने एक दंपति को 17 लाख रुपये के फंड दिए थे, लेकिन दंपति ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया. करुणा ने कहा कि उसने कुछ रुपए आदित्य से भी लिए थे और आदित्य अपने पैसे मांग रहा था, लेकिन चूंकि दंपति ने पैसे नहीं लौटाए थे इसलिए वह कर्ज में डूब गई थी और रुपए के लिए आदित्य को लगतार टाल रही थी. करुणा ने कहा कि 31 तारीख को मेरे पति घर पर नहीं थे, इसी बीच आदित्य अपने दोस्तों के साथ मेरे घर पर आया और उसी दौरान पैसों को लेकर उससे विवाद हो गया. महिला ने कहा कि आदित्य ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उसका गला भी दबाने की कोशिश की. पैसे न लौटाने पर उसने जान से भी मारने की धमकी दी.महिला ने पति के आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


पुलिश ने शुरू की आरोपियों की तलाश


डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि श्याम दर्शन नगर निवासी गौतम शर्मा और उनकी पत्नी ने आदित्य अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आदित्य और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है. महिला ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है जिसमें आदित्य उसे धमकाता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने कहा कि यह पूरा मामला फंड के पैसों के लेनदेन से जुड़ा है जिसमें पुलिस जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:


MP News: नागपंचमी पर पचमढ़ी के नागद्वारी मेले में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, करनी होती है 7 खतरनाक पहाड़ों की चढ़ाई


NHM MP Bharti 2022: नेशनल हेल्थ मिशन एमपी ने Psychiatric Nurse के पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट