Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में अगले डेढ़ से दो माह के भीतर नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (NMTI) खुल जाएगा. फिलहाल देश भर में सिर्फ 6 नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स खोले जा रहे हैं, जिसमें जबलपुर का भी चयन किया गया है. इस बीच ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूनिसेफ (UNICEF) के साथ दिल्ली (Delhi) से अधिकारियों की एक टीम जबलपुर पहुंची. टीम ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ शासकीय नर्सिंग कॉलेज और एल्गिन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.


क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. एस एस मिश्रा के मुताबिक सामान्य प्रसव को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर सहयोगी की भूमिका निभा रहे अमेरिका के गैर सरकारी संगठन जपाइगो देश भर में ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोल रहा है. नेशनल मिडवायफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिए जबलपुर का चयन यहां के रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय (एल्गिन हॉस्पिटल) में उप्लब्ध सुविधाओं को देखते हुए किया गया है. इंस्टिट्यूट में प्रत्येक सत्र में देश के अलग-अलग राज्यों के एमएससी नर्सिंग के 30 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा और मास्टर ट्रेनर के तौर पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा.


छात्रों को ये देंगे ट्रेनिंग  


डॉ एस एस मिश्रा के मुताबिक ये इंस्टिट्यूट एल्गिन हॉस्पिटल परिसर में संचालित नर्सिंग कॉलेज के अधीन होगा. इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों की आवासीय व्यवस्था जिला चिकित्सालय परिसर में की जाएगी. नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से प्रशिक्षित छात्र मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने राज्यों में जाकर मिडवाइफरी का कोर्स कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण देंगे.अधिकारियों ने बताया कि इसका मकसद महिलाओं को सामान्य प्रसव के लिए प्रेरित करना है. साथ ही इसकी ट्रेनिंग देना है कि कैसे गर्भवती महिलाओं का सामान्य प्रसव कराया जाए.


ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को 45 से 60 दिन में करना है शुरू


उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में मशीनें भी स्थापित की जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि यूनिसेफ और दिल्ली से आई टीम ने हॉस्पिटल और नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया है और जो कुछ भी कमियां यहां देखी गई है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, क्योंकि भारत सरकार से निर्देश है कि इस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को 45 से 60 दिन में शुरू करना है.


ये भी पढ़ें-


मध्य प्रदेश की मदद से चलती है दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो, जानें- चौंकाने वाला फैक्ट


Indore News: मालेगांव बम धमाकों का इंदौर निवासी गवाह कर रहा अपनी सुरक्षा की मांग, बताया जान को खतरा