खदान मालिक का मामला बंद करने के लिए अधिकारी ने पत्नी से की अश्लील बात, अब हुआ ये एक्शन
एमपी के रतलाम जिले की एक अदालत ने खनन विभाग के एक अधिकारी को जेल भेज दिया. उसने एक खदान मालिक से पहले तो 25,000 रुपए रिश्वत मांगी और बाद में उसकी पत्नी को अपने साथ यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया.
MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की एक अदालत ने खनन विभाग के उस अधिकारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जिसने पांच महीने पहले एक खदान मालिक के कथित तौर पर अनियमितताओं में शामिल होने की बात सामने आने के बाद उसकी पत्नी को अपने साथ समय गुजारने का अश्लील प्रस्ताव दिया था.
हालांकि, संबंधित अधिकारी ने आदेश को सत्र अदालत में चुनौती दी, जिसने उसे बुधवार को जमानत दे दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “घटना मई में हुई थी. खनन अधिकारी ने शुरुआत में महिला के पति से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में उसने महिला से अपने साथ कुछ अंतरंग पल गुजारने को कहा था.”
अधिकारी ने कहा, “जब खनन अधिकारी की जमानत अर्जी मंगलवार को सुनवाई के लिए आई तो अदालत ने इसे खारिज कर दिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.” अभियोजन पक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपी को 25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत पर दे दी. जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया. यह खनन अधिकारी मौजूदा समय में बड़वानी में तैनात है.
25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “जब आरोपी खनन अधिकारी उज्जैन में उड़न दस्ते के प्रभारी के रूप में तैनात था, तब उसे कुछ अनियमितताओं का पता चला था. जिसमें रतलाम का एक खदान मालिक कथित रूप से शामिल था. उस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने तब खदान मालिक से उसके खिलाफ दर्ज मामले को रफा-दफा करने के लिए 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी.”
अधिकारी ने कहा, “जब खदान मालिक पहले से तय कार्यक्रम के तहत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मंदिर में पैसे देने के लिए पहुंचा तो अधिकारी ने उससे पानी लाने को कहा. जब खदान मालिक पानी लेने गया, तब अधिकारी ने उसकी पत्नी को अपने साथ यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि अगर उसकी मांग पूरी हुई तो वह रिश्वत की राशि छोड़ने के लिए तैयार है.”
अधिकारी के मुताबिक, जब महिला का पति लौटा तो आरोपी ने अपना प्रस्ताव दोहराया. हालांकि, बाद में दंपति ने पुलिस से संपर्क किया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि दंपति की शिकायत के आधार पर खनन अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था.