Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. वहीं कांग्रेस पर तंज कसा है. मध्य प्रदेश के गुना जिले के दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा सिंधिया को बंगला या मंत्री पद नहीं चाहिए. उन्हें तो बस मान-सम्मान, उनकी जनता के काम और प्रदेश में विकास कार्य चाहिए. उन्होंने कहा यह सब देने में कांग्रेस पार्टी अक्षम साबित हुई इसलिए हमने कांग्रेस को तिलांजली दे दी थी.


मीडिया के सवालों पर मंत्री सिसोदिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी एक तरफ हम लोगों को कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार करके चले गए. क्या आपने कभी दिग्विजय सिंह से पूछा कि उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह भारतीय जनता पार्टी में क्यों गए. क्या आपने पूछा कि गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ी तो क्या वे भ्रष्टाचार में लिप्त थे, पैसा लेकर गए. ऐसे सैकड़ों लोग है कांग्रेस पार्टी के. क्या मैं राहुल जी से पूछ सकता हूं कि आपने गांधी की कांग्रेस को छोडकर इंदिरा कांग्रेस क्यों बनाई. मूल कांग्रेस तो समाप्त हो चुकी. अब तक आपके परिवार की कांग्रेस पार्टी चल रही है. यही विरोध है इस देश में कि आप कांग्रेस पार्टी नहीं एक परिवार की पार्टी चला रहे हैं." 


कांग्रेस में सब 70 पार के दूल्हा
मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश के बयान पर कहा, "कांग्रेस पार्टी में यदि आप देखें तो दूल्हा कोई भी नहीं है. यहां तक कि राहुल गांधी ने शादी ही नहीं की. उन्हें तो दूल्हा बनने का सौभाग्य ही नहीं मिल पा रहा, और जितने भी दूल्हे हैं ये सारे 70 के ऊपर के हैं. जो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. चाहे मल्लिकार्जुन खड़गे हों चाहे कमलनाथ हों, चाहे दिग्विजय सिंह हों, चाहे जयराम रमेश हों. ये सारे के सारे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं."


LPG Price Hike: मध्य प्रदेश में महंगाई की मार, पांच साल में 60 बार बढ़ी रसोई गैस की कीमत, सब्सिडी का है यह हाल