(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karam River Dam: मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा- नियंत्रण में हैं हालात, यहां जानिए क्या हो रहा है डैम पर
MP News : तुलसीराम सिलावट ने लिखा है कि सुरक्षित जगह पर पहुंचाए गए ग्रामीणों के लिए भोजन,स्वास्थ्य और आवास संबंधी सभी पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं. मैं सभी अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) में कारम नदी (Karam River) पर बन रहे डैम को फूटने से बचाने की कोशिशें जारी हैं. इसमें प्रदेश सरकार के साथ-साथ सेना और अन्य केंद्रीय एजंसियां भी सहयोग दे रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने कहा है कि कारम डैम पर स्थिति नियंत्रण में है. उनका कहना है कि डैम के दोनों तरफ से पानी निकालने का काम किया जा रहा है.
एमपी के जल संसाधन ने क्या कहा है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मंत्री जल संसाधन,मछुआ कल्याण और मत्स्य विभाग के मंत्री तुलसीराम सिलावट डैम पर ही डेरा डाले हुए हैं. उनके साथ प्रदेश के एक और कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव भी मौजूद हैं. तुलसीराम सिलावट ने एक ट्वीट में लिखा, ''माँ नर्मदा के आशीर्वाद और प्रशासनिक अमले व एनडीआरएफ की मुस्तैदी से कारम डेम पर स्थिति नियंत्रण में है. दोनों तरफ से जल की निकासी अभी भी चल रही है.''
माँ नर्मदा के आशीर्वाद और प्रशासनिक अमले व एनडीआरएफ की मुस्तैदी से कारम डेम पर स्थिति नियंत्रण में है। दोनों तरफ से जल की निकासी अभी भी चल रही है। pic.twitter.com/9ElcGD1R2L
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) August 13, 2022
उन्होंने लिखा है, ''इसके साथ ही सुरक्षित जगह पर पहुंचाए गए सभी ग्रामीणों के लिए भोजन,स्वास्थ्य और आवास संबंधी सभी पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं. मैं सभी अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं. सभी कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण निरंतर जारी है.''
सुरक्षित निकाले गए लोगों के लिए क्या व्यवस्था है
वहीं राजवर्धन सिंह दत्तिगांव ने ट्वीट किया है,''समय कम है और यदि भारी वर्षा होती है तो उसके लिए भी व्यवस्था करनी थी. हम सबके लिए एक-एक मिनट कीमती है. इसलिए चर्चा कर योजना बनाना और उसका कार्यान्वयन करना हम सबकी प्राथमिकता है.''
इस हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने पैतृक घर जैत जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. जैत में मुख्यमंत्री के निवास पर उनके परिजन राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. मुख्यमंत्री ने राजधानी भोपाल के जुमेराती डाकघर पहुंचकर तिरंगा फहराया और प्रदेश में अभियान की औपचारिक शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने कारम डैम पर पैदा हुए हालात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह सेखावत को दे दी है.
यह भी पढ़ें