Indore News: संविधान दिवस पर मंत्री उषा ठाकुर ने राहुल गांधी पर बोला हमला, लगाया ये बड़ा आरोप
MP News: उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर निजी स्वार्थ के लिए लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का इंदौर में स्वागत है वे यहां आएं और सद्बुद्धि लेकर जाएं.
![Indore News: संविधान दिवस पर मंत्री उषा ठाकुर ने राहुल गांधी पर बोला हमला, लगाया ये बड़ा आरोप MP News Minister Usha Thakur targets Rahul Gandhi and Bharat Jodo Yatra in Indore ann Indore News: संविधान दिवस पर मंत्री उषा ठाकुर ने राहुल गांधी पर बोला हमला, लगाया ये बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/c529c0606766c023b5bec874a31c5d1b1669466579159371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) डॉ. भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की जन्मस्थली इंदौर (Indore) पहुंचीं और उन्होंने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. भारत यात्रा के कल इंदौर आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का इंदौर में स्वागत है वे यहां आएं और सद्बुद्धि लेकर जाएं.
कांग्रेस ने 65 सालों तक देश को किया बर्बाद
उषा ठाकुर ने कहा कि ये पंचतीर्थ है यहां सभी का स्वागत है. यहां पर सब लोग आएं, प्रणाम करें लेकिन यहां से सद्बुद्धि लेकर जाएं. भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "जिस कांग्रेस ने 65 सालों तक इस देश को तबाह किया वो आज भारत को जोड़ने पर निकले हैं, इस बात से हैरानी होती है." ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे धर्म, संस्कृति, राष्ट्र, सेना से कोई मतलब नहीं, जो शपथ पत्र पर झूठ बोलता हो, जो यह कहता हो कि इस देश में तो राम जी पैदा ही नहीं हुए वह शख्स आज भारत को जोड़ने चला है.
अंबेडकर को नेहरू ने मंत्रीमंडल से निकाल दिया था
उषा ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब ने हिंदू कोड बिल बनवाया नेहरू जी इससे इतने नाराज हुए कि उन्होंने बाबा साहब को अपमानित कर मंत्रीमंडल से बाहर करवा दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस बाबा साहब के साथ नहीं थी. कांग्रेस ने निजी स्वार्थ के चलते लोकतंत्र की हत्या की. बीजेपी नेता ने कहा कि 90 वर्षीय मुस्लिम महिला शाहबानो को यदि गुजारा भत्ता मिल जाता तो इन कांग्रेसियों का क्या बिगड़ जाता. मुस्लिम महिला को सम्मान से जीने का अधिकार नरेंद्र मोदी ने दिया.
भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले देश को कैसे जोड़ेंगे
वहीं भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे कन्हैया कुमार को लेकर उन्होंने कहा, "भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह कहने वाले को हीरो बनाने वाले भारत को कैसे जोड़ेंगे कोई मुझे समझा दे. इन तुष्टिकरण करने वालों ने देश की एकता-अखंडता, अस्मिता को दांव पर लगा दिया है." उन्होंने कहा, "ये लोग आतंकी अफजल की मौत पर मातम मनाते हैं और नारे लगाते हैं कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा." मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. सर उठाकर देखो जब हम पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं तो हम एक भी देशद्रोही को भी नहीं बख्शेंगे. भगवान इन सबको सद्बुद्धि दे.
राहुल गांधी पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला
भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर उन्होंने कहा कि देश की जनता इनसे सवाल पूछे कि तुम्हारी रैली में इस प्रकार के नारे लगाए जा रहे हैं तो तुम्हारी मंशा और नियत क्या है. जब तुम भारत जोड़ रहे हो तो तुम्हारी रैली में ऐसे नारे कैसे लगे. इस देशद्रोही हरकत के लिए यात्रा का नेतृत्वकर्ता ही जिम्मेदार है. उसी पर देशद्रोही का मामला दर्ज होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)