Watch: राजा पटेरिया की गिरफ्तारी के बाद मंत्री सारंग का बड़ा हमला, कहा- क्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं को PM की हत्या की ट्रेनिंग दी जा रही है
MP News: मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि राजा पटेरिया के बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजनीति में इस समय राजा पटेरिया को लेकर बवाल मचा हुआ है. राजा पटेरिया ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद से मध्य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा था. पन्ना पुलिस ने राजा पटेरिया को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Sarang) ने कहा कि कल एफआईआर दर्ज हुई और आज सुबह पन्ना के हटा से पुलिस ने पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया.
सारंग ने कहा कि राजा पटेरिया ने अपराध किया है, जो कानून की परिधि में आता है. यह केवल किसी राजनीतिक कार्यकर्ता का बीजेपी के खिलाफ बयान नहीं है, बल्कि पीएम की सुरक्षा से जुड़ा विषय है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राजा पटेरिया ने जिस तरह से कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पीएम की हत्या के लिए तत्पर रहने के लिए कहा यह शक पैदा करता है कि क्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की गिरफ्तारी पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) December 13, 2022
- दस जनपथ से पीएम मोदी के खिलाफ मुहिम चलाईं जा रही है. मंत्री सारंग @ABPNews @abplive pic.twitter.com/I0yfyjMVhu
पीएम के खिलाफ मुहिम
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि राजा पटेरिया के बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी तो पूरे देश में घूमते हैं, प्रवास पर रहते हैं. ऐसा लगता है कि दस जनपथ से पीएम मोदी के खिलाफ मुहिम चलाईं जा रही है. पीएम मोदी की लोकप्रियता से राजनीति में कांग्रेस को कही स्थान नहीं मिल रहा. क्या कांग्रेस पीएम नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रच रही है, यह एक जांच का विषय है.
पाकिस्तान परस्ती की बातें
मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ों यात्रा' पर भी सवाल उठाए हैं. मंत्री सारंग ने कहा कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ों यात्रा' में भी लगातार पाकिस्तान परस्ती की बातें हो रही हैं. देश के खिलाफ बयान देने वाले राहुल की यात्रा में साथ चल रहे हैं. कांग्रेस नेता लगातार पीएम मोदी की हत्या के बयान दे चुके हैं यह उसी की परिणीति है. राजा पटेरिया के पूरे कृत्य की जांच होनी चाहिए जिससे पीएम की सुरक्षा में कोई आंच ना आए.