MP News: प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के खत्म होते ही बदमाश और असामाजिक तत्व एक बार फिर से सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं. इसकी एक बानगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिली, जिसमें एक शख्स तलवार से अपने  जन्मदिन का केक काटते नजर आ रहा है, इस वीडियो में उसके कुछ दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं. इस  फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर ये असमाजिक तत्व पुलिस को खुले तौर पर चुनौती देते नजर आ रहे हैं.


बदमाश मंगू सरदार ने तलवार से काटा जन्मदिन का केक
दरअसल जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का मामला इंदौर के एमआईजी क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां जनता क्वार्टर में रहने वाले बदमाश मंगू सरदार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर तलवार से केक काटा और उसके बाद इसकी वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया. इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी डाला गया था जिसे कुछ देर बाद हटा लिया गया था. उसका फोटो वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


 






पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
वहीं जब इस वायरल विडियो के बारे में एसीपी भूपेंद्र सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो हमारे सामने आया है जिसकी जब जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो एमआईजी क्षेत्र की बेकरी गली चौराहे का है और इस वीडियो को 13-14 जनवरी की रात को रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो क्षेत्रीय बदमाशों द्वारा जन्मदिन मनाए जाने का है जिसकी जांच के बाद चार आरोपियोंं हर्षित जाट, गोलू , दीपक सहित संजीव के खिलाफ एमआईजी थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. वही वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


क्षेत्र में दहशत पैदा करने के लिए वायरल किया गया वीडियो
गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं मंगू पर मारपीट, चाकूबाजी और वसूली जैसे अपराध दर्ज हैं. उसका गुंडा लिस्ट में भी नाम है. बताया जाता है कि मंगू अपने दोस्त पप्पू के जन्मदिन पर पहुंचा था और क्षेत्र में दहशत पैदा करने के लिए यह वीडियो पोस्ट किया गया था.
 
बता दें कि इसके पहले भी शहर के कुछ बदमाशों द्वारा हथियारों के साथ वीडियो और धमकी भरे वीडियो पोस्ट किए जा चुके हैं जिन्हें इंदौर पुलिस कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे भेज चुकी है लेकिन बावजूद इसके बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा. यही वजह है कि बदमाश अपने हथियार के साथ फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Jabalpur News: पिता हुए शहीद अब बेटों ने अग्निवीर बनकर संभाली भारत माता की सुरक्षा की कमान, पढ़ें इनकी भावुक कहानी