Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित पलासिय में पुलिस कमिश्नर और डीसीपी कार्यालय के सामने बीती रात एक स्कूटर सवार युवकों ने जमकर हंगामा किया. विवाद के दौरान युवक जमकर एक दूसरों के लिए अपशब्दों का इस्तमाल करते रहे. आवाज सुनकर आसपास के रहवासी घरों से निकल कर बाहर आ गए. इस दौरान कुछ लोगों ने बालकनी से विवाद कर रहे युवकों की वीडियो बना ली. मामले में युवक काफी देर तक हंगामा करते रहे और फिर मौके से चले गए. इसकी वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. जिस जगह पर ये विवाद हुआ वह पलासिया थाने से काफी नजदीक है.
दरअसल पलासिया से साकेत जाने वाले रास्ते पर ये वीडियो बनाया गया है. जिसमें स्कूटर सवार चार युवक सड़क पर दो युवकों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट के दौरान बदमाश दोनों युवकों को धमकी भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों युवकों को 12 सेकेंड में तकरीबन छह से सात थप्पड़ भी मारे गए. बदमाश जिस जगह पर युवक की पिटाई कर रहे हैं, वो एक चलती सड़क है. बेरहमी से पिटाई करता देखने के बावजूद राहगीर उन्हें देखते हुए निकल जा रहे हैं. लोग विवाद के बीच बचाव करने से भी डरते नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक इन्हें बचाने जरूर आया लेकिन उसे भी इन युवकों ने धक्का देकर दूर कर दिया.
घटना के बाद पुलिस सुरक्षा पर उठने लगे सवाल
पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के सामने इस तरह की घटना होने के बाद अब शहर के कानून और व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगने लगे हैं. क्योंकि जहां ये घटना हुई वहां से पलासिया थाना काफी नजदीक ही है. इस शोर शराबे के बाद स्थानीय लोग घरों से बाहर आ गए लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस घटना के पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है कि क्या वाकई इंदौर रात में सुरक्षित है? इस तरह की घटनाएं होना वह भी पुलिस स्टेशन के नजदीक होना किसी न किसी अपराध को जन्म देती है. इंदौर में नाइट कल्चर भी लागू है और नाइट कल्चर की वजह से शहर में आए दिन रात को इस तरह के विवाद होते हैं. जहां नशा करके युवक और युवतियां सड़क पर खूब हंगामा करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के बयान से 19 जिलों में राजनीति गरमाई, सरकार बनाने में अहम रोल