Mp Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. चंबल संभाग (Chambal) और ग्वालियर (Gwalior), दतिया (Datia), नीमच (Neemuch ), मंदसौर (Mandsaur), रतलाम (Ratlam), झाबुआ (Jhabua), उज्जैन (Ujjain), आगर (Agar) जिलों को छोड़कर मध्य प्रदेश के शेष जिलों मे मानसून (Mansoon) ने दस्तक दे दी है. इस वक्त दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South-West Mansoon) की उत्तरी सीमा गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर (Porbandar) व बडोदरा (Vadodara) के साथ मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) और रीवा (Rewa) से होकर गुजर रही है.


कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों में जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. इसी तरह डिंडोरी, छिंदवाडा, बालाघाट, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ, नर्मदापुरम, बैतूल, नीमच, आगर, शाजापुर, गुना, शिवपुरी एवं श्योपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों तथा बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, बडवानी, धार जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना है.


कहां-कहां बरसा पानी
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर,भोपाल और चंबल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कुछ स्थानों और इंदौर व उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है.


प्रदेश में बिरसा में 17, केसली में 10, खिलचीपुर में 9, बहोरीबंद और सबलगढ़ में 7, पथरिया, कुंडम, बिछिया और नरवर में 6, दतिया, देवरी, बिजुरी, जैसीनगर, जबेरा, मण्डला, बाकाल, मझौली, सिहोरा, मालथौन, पनागर, चन्नौदी, कटनी, बीना, गोटेगॉव, ओरछा और सिहावल में 5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई.


नरसिंहपुर में दर्ज हुआ सबसे अधिक तापमान


जबलपुर संभाग के जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जबकि शेष संभागों के जिलों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. वहीं इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान सामान्य, रीवा, नर्मदापुरम और भोपाल संभागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहा. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39°C नरसिंहपुर में दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें:


Ujjain News: 'अग्निपथ' प्रदर्शन के विरोध को देखते हुए उज्जैन में पुलिस का फ्लैग मार्च, इन जगहों पर है पुलिस की नजर


Singrauli News: तीन पत्नियों का पति पंचायत सचिव निलंबित, तीनों पत्नियां लड़ रही हैं पंचायत चुनाव, कार्रवाई के डर से भागा