MP Weather: जबलपुर के आसपास के जिलों में भी मानसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश, कल से फिर अच्छी बारिश के आसार
MP News जबलपुर में रविवार को मानसून ने हिट किया और डेढ़ इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. तड़के 4 बजे आधे घंटे के अंदर एक इंच बरसात हुई. दिन में तेज धूप भी निकली.
![MP Weather: जबलपुर के आसपास के जिलों में भी मानसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश, कल से फिर अच्छी बारिश के आसार MP News monsoon hit Jabalpur and adjoining districts ANN MP Weather: जबलपुर के आसपास के जिलों में भी मानसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश, कल से फिर अच्छी बारिश के आसार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/6c9820bb138f637494b9dc82f43054ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेज गर्मी वाले मौसम में मानसूनी बारिश ने परिवर्तन ला दिया है. प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों को मानसून (Mansoon) हिट कर रहा है. रविवार को मानसून ने जबलपुर (Jabalpur) सहित राज्य के 7 जिलों में आमद दी. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर और आसपास के इलाके में मानसून सक्रिय हो चुका है. सिवनी (Seoni), मण्डला (Mandla), डिण्डौरी (Dindori), बालाघाट (Balaghat), उमरिया (Umaria) सहित अन्य जिलों में मानसून की आमद के साथ तेज बारिश दर्ज की गई है.
जबलपुर में कितनी बारिश दर्ज की गई
जबलपुर में रविवार को मानसून ने हिट किया और डेढ़ इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. तड़के 4 बजे आधे घंटे के अंदर एक इंच बरसात हुई. दिन में तेज धूप भी निकली लेकिन शाम ढलने के साथ ही मौसम ने फिर करवट ली. इस दौरान बिजली चमकी और बादल भी गरजे. बारिश का दौर कई घंटों तक चलता रहा. शाम तक बारिश का आंकड़ा डेढ़ इंच तक जा पहुंचा. देर रात को एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हुई. इस सीजन में अब तक कुल 4.5 इंच बारिश हो चुकी है.
अभी आगे दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ तेज गरज और चमक के साथ बरसात की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक डी के तिवारी के मुताबिक जो नया सिस्टम छत्तीसगढ़ के ऊपर बन रहा है, उससे 21 से 23 जून के बीच अच्छी बारिश की संभावना है. आसपास जो ज्यादा बादल सक्रिय थे वे ग्वालियर, गुना की ओर जा रहे हैं.
कहां दर्ज हुई सबसे अधिक बारिश
मानसून रविवार को जबलपुर, नरसिंहपुर, उमरिया,नर्मदापुरम, रायसेन, इंदौर, देवास जिलों में भी पहुंच गया. मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल मानसून की आमद बंगाल की खाड़ी से हो रही है. हालांकि, अरब सागर से भी नमी आ रही है. बीते 24 घंटे में खंडवा में सबसे ज्यादा 4 इंच बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र ने आज सोमवार को भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम, इंदौर जबलपुर, सागर, शहडोल, ग्वालियर समेत दसों संभाग के 15 जिलों में कहीं तेज और कहीं मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)