MP Weather Forecast : आज से प्रदेश के कई इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, उमस से भी मिल सकता है छुटकारा
MP Monsoon Update: मानसून इस बारिश से उन लोगों को राहत मिल सकती है, जो बढ़ी हुई उमस से परेशान थे. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में लोग उमस से परेशान थे. मानसून की सक्रियता से तापमान में गिरावट भी होगी.
भोपाल: अरब सागर (Arab Sagar) और बंगाल की खाड़ी (Way of Bengal) में सक्रिय प्रणाली के ना बन पाने के कारण मानसून (Monsoon) कुछ दिनों के लिए पीछे हो गया था, लेकिन सोमवार को मानसून सक्रिय दिखाई दे रहा है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान लगाया है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. बारिश की संभावना देख किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है. वहीं बारिश से तामपान में गिरावट आने की भी उम्मीद है, इससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी.
मौसम विशेषज्ञों का क्या कहना है
मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बीते 3 दिनों से बूंदाबांदी और हल्की बारिश देखी गई है. कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ भी मेघराज बरसे थे. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि समुद्र में विशेष प्रकार से प्रभावी मौसम प्रणाली का निर्माण नहीं हो पाया था. इस वजह से मानसून कुछ दिनों के लिए लेट हो गया था, लेकिन सोमवार से मानसून मध्य प्रदेश की ओर सक्रिय होगा. गरज-चमक के साथ बारिश होगी.
इस बारिश का क्या असर होगा
मानसून की इस बारिश से उन लोगों को राहत मिल सकती है, जो बढ़ी हुई उमस से परेशान थे. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में लोग उमस से परेशान थे. मानसून जब तक पूर्ण रूप से सक्रिय होकर बारिश नहीं करेगा तब तक तापमान में गिरावट नहीं होगी. इसीलिए मध्य प्रदेश के निवासी मानसून की सक्रियता और निरंतर बारिश का इंतजार कर रहे हैं. सोमवार सुबह से मानसून सक्रिय दिखाई दे रहा है. मानसून की इस सक्रियता से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है.
मौसम विभाग मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में हवा के ऊपरी भाग में एक अपतटीय द्वोणिका के रूप में बना है. इस चक्रवात को लेकर पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर एक ट्रफ फीट लाइन बनी हुई है. इस मौसम से प्रणाली के असर से कुछ नमी आने के कारण राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी.
ये भी पढ़ें-
Indore News: निकाय चुनाव की वजह से झंडा-बैनर व्यापारियों के धंधे में आई तेजी, ग्राहकों की लगी भीड़
Madhya Pradesh ने पहली बार जीती Ranji Trophy, सहवाग-जय शाह ने खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ