MP News: मध्य प्रदेश में मानसून की शुरुआत ने मचाया कहर, बिजली गिरने से पांच लोगों की हुई मौत
पिछले 24 घण्टो में राज्य के इंदौर, छिंदवाड़ा, भोपाल ,विदिशा और सात्ज सहित कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. राज्य के भोपाल और विदिशा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत की हो गई.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में मानसून शुरू हो गया है. पिछले 24 घण्टो में राज्य के इंदौर, छिंदवाड़ा, भोपाल ,विदिशा और सात्ज सहित कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश आई. आज भी बारिश का मौसम बना हुआ. प्रदेश में मानसून की शुरुआत ने ही कहर बरपाया. राज्य के भोपाल और विदिशा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत की हो गई है.
विधायक ने राहत राशि की लगाई गुहार
विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार शाम को यहां आधे घंटे से अधिक तेज बारिश हुई है. इस दौरान तरवरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हल्के कुशवाह (30 साल) की मौत हो गई. जबकि ग्राम फजलपुर में सुरेश कुशवाह (42 साल) और बिट्टू कुशवाह (14 साल) की मौत भी आकाशीय बिजली गिरने से हुई. फजलपुर के ही महेश कुशवाह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए. घायल को डायल 100 की मदद से सरकारी राजीव गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
खेत पर काम करने के दौरान गिरी बिजली
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्मार्टम के लिए भेजा दिया. क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर शर्मा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. इसी तरह भोपाल जिले के बैरसिया के बर्राई गांव के रहने वाले रघुनाथ जाटव खेत पर काम कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. उधर, धतुरिया गांव के दौलत सिंह की मौत भी खेत पर काम करने के दौरान बिजली गिरने से हो गई.
ये भी पढेंः
Singrauli News: करंट की चपेट में आने से 10 जानवरों की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप