Khandwa Crime News: खंडवा में मस्जिद के इमाम और नमाजी पर चाकू मारने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देनेवाले नाबालिग हैं. पूछताछ में उन्होंने उज्जैन के कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप (Ujjain Durlabh Kashyap) का फैन बताया है. दुर्लभ कश्यप की तरह मशहूर होने के लिए आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. रविवार रात मस्जिद के इमाम और नमाजी पर अटैक हुआ था. पुलिस ने अटैक मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया है. आरोपियों में चार नाबालिग और एक बालिग राजा राठौर है.
शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए नाबालिग का इस्तेमाल
पुलिस का कहना है कि शहर में अशांति का माहौल बनाने के लिए आरोपियों का इस्तेमाल किया गया था. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर 16 से 17 वर्षीय तीन नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने 16 वर्षीय किशोर और राजा राठौर के साथ इमाम समेत नमाजी को चाकू मारना कबूल किया. तीनों आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है. राजा राठौर और नाबालिग साथी की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया है कि पकड़े गए नाबालिग लड़कों ने कुछ लोगों के उकसावे पर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस साजिश रचनेवालों को भी तलाश कर रही है. साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नाबालिग बच्चों को उकसा कर अशांति फैलाने के मकसद से घटना को अंजाम दिया गया है. रविवार रात करीब 8 बजे अंजनी टॉकिज तिराहे से कुछ दूर मोहम्मदी मस्जिद में नमाज पढ़ाने जा रहे इमाम शेख हुजैफा पुत्र शेख फाजील निवासी हरिगंज और नमाजी मोहम्मद तलहा के सीने पर चाकू मारकर दोनों की हत्या का प्रयास किया गया था.
पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में साजिश का किया खुलासा
घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है. पदमनगर थाने में इमाम शेख हुजैफा और मोहम्मद तलहा की शिकायत पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज किया गया था. आरोपितों पर धारा 307 सहित अन्य गंभीर धाराएं लगाई थीं. पुलिस ने संवेदनशील मामले का खुलासा 24 घंटे में कर दिया. मस्जिद पहुंच मार्ग की गली में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. आरोपियों की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर आरोपितों की तलाश शुरू की.
इमाम और नमाजी पर चाकू से हुआ था जानलेवा हमला
पुलिस ने एक-एक कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक मुख्य आरोपी राजा राठौर और एक अन्य साथी फरार चल रहे हैं. जल्द ही दोनों को भी गिरफ्त में ले लिया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ में कुछ ओर लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस और आरोपियों का नाम बढ़ा सकती है.
MP: शहडोल में अंधविश्वास की भेंट चढ़ी दो बच्चियां, इलाज के नाम पर दागी थी गर्म सलाखें, दाई गिरफ्तार